डीडीए भर्ती 2019: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कंसल्टेंट पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं. Eligible Candidates 6 नवंबर 2019 को कंसलटेंट पोस्टों के लिए आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि - 6 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
कंसलटेंट असिस्टेंट डायरेक्टर (जीआईएस) - 2 पद
कंसल्टेंट्स (जीआईएस) - 4 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
कंसलटेंट असिस्टेंट डायरेक्टर (जीआईएस) – Candidates के पास किसी भी विश्वविद्यालय से रीजनल प्लानिंग /अर्बन प्लानिंग जियोग्राफी /जियोइन्फार्मेटिक्स में मास्टर्स के साथ जिओग्राफिकल इन्फोर्मशन सिस्टम में डिग्री या Diploma या समकक्ष होना चाहिए.
कंसल्टेंट्स (जीआईएस) – Candidates के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जिओग्राफिकल इन्फोर्मशन सिस्टम या जियोइन्फॉर्मेटिक्स या भू-स्थानिक संबंधित पाठ्यक्रम में डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा:
कंसलटेंट असिस्टेंट डायरेक्टर (जीआईएस) -45 वर्ष
कंसल्टेंट्स (जीआईएस) - 35 वर्ष
सैलरी स्ट्रक्चर:
कंसलटेंट असिस्टेंट डायरेक्टर (जीआईएस) - 65,000 / -रूपए.
कंसल्टेंट्स (जीआईएस) - 45,000 / -रूपए.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: GSRTC, CSBS, NIFT, JSMDC, DU एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
IOCL भर्ती 2019: 1529 अप्रेंटिस पोस्टों के लिए करें अप्लाई
HP फारेस्ट डिपार्टमेंट भर्ती 2019: 113 फारेस्ट गार्ड के पदों के लिए करें आवेदन
राजधानी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2019: 63 सहायक प्रोफेसर पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates सभी आवश्यक documents के साथ कंसल्टेंट्स के पोस्टों के लिए 6 नवंबर 2019 को ''रिसेप्शन, विकास मीनार, आईटीओ, नई दिल्ली -110002'' में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. Candidates का Selection कंसल्टेंट्स के पद के लिए आवश्यक योग्यता, प्रासंगिक अनुभव तथा साक्षात्कार में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation