जिला मजिस्ट्रेट और नागरिक सुरक्षा नियंत्रक, बलूरघाट ने आग्ज़िल्यरी फायर ऑपरेटर के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के चयन की प्रक्रिया के लिए 18 नवंबर 2017 को आ सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•चयन की प्रक्रिया की तिथि : 18 नवंबर 2017
पदों का विवरण :
•आग्ज़िल्यरी फायर ऑपरेटर: 30 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.
आयु सीमा :
इस पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 33 वर्ष है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदोंके चयन की प्रक्रिया के लिए18 नवंबर 2017को प्रात: 11.00 बजे नाट्य मंदिर, बलूरघाट, दक्षिण दिनाजपुर आ सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation