कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार ने (पार्श्व भर्ती) लेटरल रिक्रूटमेंट (Lateral Recruitment) के माध्यम से जॉइंट सेक्रेटरी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इन पदों के लिए 30 जुलाई 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरंभिक तिथि - 15 जून 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 30 जुलाई 2018 शाम 05:00 बजे तक
रिक्ति विवरण:
जॉइंट सेक्रेटरी - 10 पद
एक्सपर्टाईज:
रेवेन्यू
फाइनेंसियल सर्विसेज.
इकॉनोमिक अफेयर्स.
एग्रीकल्चर,कोऑपरेशन & फार्मर्स वेलफेयर.
रोड ट्रांसपोर्ट &हाइवेज.
शिपिंग.
एनवायरनमेंट.
फॉरेस्ट्स एंड क्लाइमेट चेंज.
न्यू &रिन्यूएबल एनर्जी.
सिविल एविएशन.
कॉमर्स.
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
कैंडिडेट को किसी रेकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी /इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएट होना चाहिए. हायर क्वालिफिकेशन अभ्यर्थी के लिए अतिरिक्त एडवांटेज होगा.
एलिजिबिलिटी - निम्नलिखित आवेदन करने के लिए योग्य हैं:
किसी स्टेट /यूटी गवर्मेंट में ऑफिसर्स जो पहले से समकक्ष लेवल पर कम कर रहे हों या जो रिलेवेंट एक्सपीरियंस के साथ अपने कैडर में समकक्ष लेवल पर अपॉइंटमेंट के पात्र हैं.
कोम्परेबल लेवल इन पब्लिक, सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू),ऑटोनोमस बॉडीज, स्टैट्युटरी आर्गेनाईजेशन,यूनिवर्सिटी, रेकॉग्नाइज्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट में 15 वर्षों का एक्सपीरियंस.
आयु सीमा:
40 साल
चयन प्रक्रिया:
चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.lateral.nic.in के माध्यम से इन पदों के लिए 15 जून 2018 से 30 जुलाई 2018 शाम 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation