ईएसआइसी हॉस्पिटल, सरोजनी नगर, लखनऊ ने सीनियर रेजिडेंट एवं स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और 19 नवंबर 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू
• तिथि –19 नवंबर 2018
• समय -11.00 बजे से 02.00 बजे तक
पदों का विवरण
सीनियर रेजिडेंट
• ऑब्स. एवं गाइनी.– 1 पद
• ऑर्थोपेडिक्स– 1 पद
स्पेशलिस्ट
• जनरल मेडिसीन– 2 पद
• चेस्ट (पल्मोनरी)– 1 पद
• डर्मेटोलॉजी एवं एसटीडी– 1 पद
• जनरल सर्जरी– 1 पद
• ऑब्स. एवं गाइनी. – 1 पद
• पीडियाट्रिक्स– 1 पद
• रेडियोलॉजी– 1 पद
• ईएनटी – 1 पद
• डेंटल सर्जन– 1 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• सीनियर रेजिडेंट – सम्बन्धित स्पेशियालिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा या एमबीबीएस के बाद सम्बन्धित स्पेशियालिटी में दो वर्ष का अनुभव (जिसमे से एक वर्ष का अनुभव किसी सरकारी/प्रख्यात टीचिंग हॉस्पिटल में) रखने वाले उम्मीदवारों पर भी विचार किया जा सकता है यदि पीजी डिग्री या डिप्लोमा उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते हैं.
• स्पेशलिस्ट – पीजी डिग्री या समकक्ष योग्यता के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और तीन वर्ष का अनुभव या पीजी डिप्लोमा के साथ सम्बन्धित स्पेशियालिटी में पांच वर्ष का अनुभव.
आयु सीमा
• सीनियर रेजिडेंट - 37 वर्ष
• स्पेशियलिस्ट - 45 वर्ष
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार 19 नवंबर 2018 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इटरव्यू का वेन्यू है – मेडिकल सुप्रींटेंडेंट ऑफिस, ईएसआइसी हॉस्पिटल, सरोजनी नगर, लखनऊ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation