भारत में मेडिसिन की फील्ड से जुड़े सभी करियर्स को बहुत मान-सम्मान मिलता है इसलिए, अक्सर हमारे देश के अधिकतर स्टूडेंट्स मेडिकल लाइन में ही कोई सूटेबल जॉब ज्वाइन करना चाहते हैं. बचपन में अधिकतर बच्चे डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं. डॉक्टर और नर्स के करियर्स के अलावा भी, मेडिकल लाइन में कई करियर ऑप्शन्स हैं जिनमें सैलरी पैकेज और करियर ग्रोथ की संभावनाएं काफी आशाजनक हैं. देश-दुनिया में मेडिसिन की किसी भी फील्ड में अपना कारोबार शुरू करने पर भी आप अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.
भारत में मेडिसिन से जुड़े करियर्स के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी
हमारे देश में मेडिसिन की विभिन्न फ़ील्ड्स में अपना करियर बनाने के लिए साइंस स्टूडेंट्स को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजेज/ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए नीट, यूजी और पीजी जैसे विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम्स पास करने होते हैं. भारत में मेडिकल स्टडीज में एडमिशन लेने के लिए, आपको अपने हाई स्कूल लेवल में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स के साथ साइंस स्ट्रीम में पढ़ाई करनी होगी. भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - नीट) में उनके प्रदर्शन के आधार पर एडमिशन दिया जाता है.

इसी तरह, कुल 5 वर्ष या 5 वर्ष और 6 महीने में एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद, आपको मास्टर डिग्री के लिए अपना स्पेशलाइजेशन चुनना होता है. आपको किसी स्पेशलाइज्ड फ़ील्ड में मेडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम करने के लिए रेजीडेंसी प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है जैसेकि, आप मेडिसिन के डॉक्टर (MD) बन सकते हैं. यह एक स्पेशलाइजेशन है. इसी तरह, आप एक स्पेशलाइजेशन मास्टर ऑफ़ सर्जन (MS) भी बन सकते हैं.
भारत में मेडिसिन की फील्ड में आपके लिए करियर के कई बेहतरीन अवसर मौजूद हैं. लेकिन, अगर आप इन दिनों कोई सूटेबल फ्री ऑनलाइन मेडिसिन कोर्स ज्वाइन कर लें तो आपको मेडिसिन की फील्ड में करियर ज्वाइन करने के कई आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं. इस आर्टिकल में हम मेडिसिन एक्सपर्ट्स और साइंस स्टूडेंट्स के लिए कुछ ऐसे ही विशेष फ्री ऑनलाइन मेडिसिन कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
भारत में मेडिसिन एक्सपर्ट्स के लिए उपलब्ध प्रमुख फ्री ऑनलाइन मेडिसिन कोर्सेज
अब हम आपके लिए कुछ विशेष फ्री ऑनलाइन मेडिसिन कोर्सेज की लिस्ट पेश कर रहे हैं. दुनिया की सुप्रसिद्ध वेबसाइट्स आपके लिए ये कोर्सेज ऑफर कर रही हैं जैसेकि:
फ्यूचर लर्न - फ्री ऑनलाइन मेडिसिन कोर्सेज
इस ऑनलाइन वेबसाइट पर मेडिसिन एक्सपर्ट्स के लिए ये प्रमुख कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर किये जा रहे हैं:
- इंट्रोडक्शन टू हेल्थ इकोनॉमिक्स एंड हेल्थ टेक्नोलॉजी असेसमेंट - ग्लासगो यूनिवर्सिटी
- फंडामेंटल्स ऑफ़ डिजिटल हेल्थ इन हॉस्पिटल्स - डीकन यूनिवर्सिटी
- इम्पैक्ट ऑफ़ ट्रामा ऑन मेंटल हेल्थ - ग्लासगो यूनिवर्सिटी
- एलर्जीज़: वेन दी इम्यून सिस्टम बैक फायर्स - बसेल यूनिवर्सिटी
- ऑक्यूपेशनल हेल्थ इन डेवलपिंग कन्ट्रीज - अद्दिस अबाबा यूनिवर्सिटी
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन मेडिसिन कोर्सेज
एड्क्स पर आपके लिए मेडिसिन से लेकर मेडिकल डाटा के स्टैटिस्टिकल एनालिसिस से संबंधित विभिन्न प्रमुख कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं जैसेकि:
- फंडामेंटल्स ऑफ़ न्यूरोसाइंस, पार्ट 1: दी इलेक्ट्रिकल प्रॉपर्टीज़ ऑफ़ दी न्यूरॉन - हार्वर्डयूनिवर्सिटी
- रूट कैनल प्रिपरेशन - WitsX
- कोविड - 19 ट्रेनिंग फॉर हेल्थकेयर वर्कर्स - स्टेनफोर्ड ऑनलाइन
- डिज़ाइन इन हेल्थकेयर: यूसिंग पेशेंट जर्नी मैपिंग - TUDelft
- डिजास्टर मेडिसिन ट्रेनिंग - स्टेनफोर्ड ऑनलाइन
- इंटरप्रोफेशनल एजुकेशन फॉर 21स्ट सेंचुरी केयर - स्टेनफोर्ड ऑनलाइन
- इम्पैक्टिंग दी ओपिओयड क्राइसिस: प्रिवेंशन, एजुकेशन एंड प्रैक्टिस फॉर नॉन-प्रेस्क्रिबिंग प्रोवाइडर्स - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- ड्रग डिस्कवरी एंड मेडिसिनल केमिस्ट्री - डेविडसनX
- मेडिकल टर्मिनोलॉजी - DOANEX
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन मेडिसिन कोर्सेज
कोर्सेरा दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ जैसेकि ड्यूक यूनिवर्सिटी, मिशिगन यूनिवर्सिटी और राइस यूनिवर्सिटी के सहयोग से आपके लिए मेडिसिन से संबंधित निम्नलिखित विशेष कोर्सेज ऑफर कर रहा है:
- कोविड - 19 ट्रेनिंग फॉर हेल्थकेयर वर्कर्स - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- मेडिकल न्यूरोसाइंस - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- AI फॉर मेडिसिन - डीप लर्निंग AI
- स्लीप: न्यूरोबायोलॉजी, मेडिसिन एंड सोसाइटी - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्टरी ह्यूमन फिजियोलॉजी - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- फंडामेंटल्स ऑफ़ इम्यूनोलॉजी - राइस यूनिवर्सिटी
- इंटीग्रेटिव हेल्थ एंड मेडिसिन - मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी
एलिसन - फ्री ऑनलाइन मेडिसिन कोर्सेज
एलिसन आपके लिए मेडिसिन की फील्ड से जुड़े निम्नलिखित प्रमुख सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर कर रहा है:
- डिप्लोमा - ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी - रिवाइज्ड 2017
- इंट्रोडक्शन टू सेलुलर फिजियोलॉजी
- NSDC कोर्स: जनरल ड्यूटी असिस्टेंस - हेल्थ केयर
- स्वाइन फ्लू - कॉज़ेज, इफेक्ट्स एंड ट्रीटमेंट
- ओपिओयड क्राइसेस
- फार्माकोथेरेपी: नर्वस, सेंसरी सिस्टम्स
- इंट्रोडक्शन टू कॉमन मेडिकल कंडीशन्स - रिवाइज्ड
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ये हैं टॉप इंडियन मेडिकल इंस्टीट्यूशन्स और यूनिवर्सिटीज़
भारत में अल्टरनेटिव मेडिसिन की फील्ड में भी है शानदार करियर स्कोप