जब हम देश-दुनिया के लोकप्रिय पोलिटिकल/ सोशल/ प्रोफेशनल/ स्पेशल फील्ड लीडर्स के साथ ही अपने ऑफिस के टीम लीडर्स को देखते हैं तो उनसे बहुत इम्प्रेस हो जाते हैं. पहले लोग ऐसा मानते थे कि ये लोकप्रिय नेता या लीडर्स जन्मजात होते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि, हम सभी लोग यह अच्छी तरह जानते हैं कि एक कामयाब और प्रभावी लीडर बनने के लिए हमारे पास कुछ जरुरी गुण या स्किल्स जरुर होने चाहिए.
अब अगर ये गुण या लीडरशिप स्किल्स हममें जन्मजात अर्थात स्वाभाविक रूप से नहीं है तो हम देश-दुनिया के विभिन्न एकेडमिक या बिजनेस/ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन्स से इन्हें जान-समझकर और पढ़कर भी सीख कर सकते हैं.
अब इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ महत्त्वपूर्ण लीडरशिप स्किल्स की एक लिस्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में आपके लिए उपलब्ध फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
महत्त्वपूर्ण लीडरशिप स्किल्स
यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे लीडरशिप स्किल्स के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिन्हें सीख-समझकर और फ़ॉलो करके आप एक कामयाब लीडर बन सकते हैं जैसेकि:
- रिसर्च, इनोवेशन एंड लर्निंग एटीट्यूड
- क्रिएटिव, प्रोडक्टिव और पॉजिटिव एटीट्यूड
- प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड
- टीम लीडर और प्रेशर हैंडलर
- कम्युनिकेशन एंड सोसिला मीडिया एक्सपर्ट/ इम्प्रेसिव पब्लिक स्पीकर
- फंक्शनल नॉलेज और मैनेजरियल स्किल्स
- एकाउंटेबिलिटी और कॉस्ट कटिंग स्किल्स
- काम के प्रति जोश और फ्लैक्सिबिलिटी
- सही निर्णय लेने की क्षमता
- जोखिम उठाने की क्षमता
आइये अब कुछ इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध प्रमुख फ्री ऑनलाइन लीडरशिप स्किल्स कोर्सेज की लिस्ट देखते हैं:
एलिसन के फ्री ऑनलाइन लीडरशिप स्किल्स कोर्सेज
एलिसन पर उपलब्ध निम्नलिखित कोर्सेज से आपको बिजनेस लीडरशिप स्किल्स के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी:
- ट्रांसफॉर्मेशनल लीडरशिप
- लीडरशिप स्किल्स इन बिजनेस - रिवाइज्ड
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन लीडरशिप स्किल्स कोर्सेज
कोर्सेरा पर इंडियन यूथ्स निम्नलिखित प्रमुख लीडरशिप स्किल्स कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- लीडिंग पीपल एंड टीम्स - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- स्ट्रेटेजिक लीडरशिप एंड मैनेजमेंट - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- इंस्पिरेशनल लीडरशिप: लीडिंग विद सेंस - HEC पेरिस
- ऑर्गेनाइजेशनल लीडरशिप - नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
- लीडरशिप इन 21स्ट सेंचुरी ऑर्गेनाइजेशन्स - कोपेनहेगन बिजनेस स्कूल
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन लीडरशिप स्किल्स कोर्सेज
एड्क्स के ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज आपको एक प्रभावी और कामयाब लीडर बनाना सिखायेंगे:
- डिजिटल लीडरशिप - 5 कोर्स
- बिजनेस लीडरशिप - 5 कोर्स
- इन्क्लूसिव लीडरशिप - 3 कोर्स
- लीडरशिप एसेंशियल्स फॉर इंजीनियर्स - 3 कोर्स
- ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट - 3 कोर्स
- ग्लोबल लीडरशिप एंड पर्सनल डेवलपमेंट
- राइज टू लीडरशिप: बिकम ए CEO
- बिकमिंग ए सक्सेसफुल लीडर
- लीडिंग दी ऑर्गेनाइजेशन
- बिकमिंग एन इफेक्टिव लीडर
फ्यूचर लर्न के फ्री ऑनलाइन लीडरशिप स्किल्स कोर्सेज
फ्यूचर लर्न पर उपलब्ध निम्नलिखित लीडरशिप कोर्सेज आपके सिखाते हैं कि, लीडरशिप का मतलब लीडरशिप की प्रैक्टिस करना सीखना है:
- व्हाट इज़ लीडरशिप
- एन इंट्रोडक्शन टू ऑर्गेनाईजेशनल बिहेवियर: हाउ टू अंडरस्टैंड योर पीपल
- लीडिंग एंड मैनेजिंग पीपल-सेंटर्ड चेंज
ऑक्सफ़ोर्ड होम स्टडी सेंटर के फ्री ऑनलाइन लीडरशिप स्किल्स कोर्सेज
ऑक्सफ़ोर्ड होम स्टडी सेंटर पर इंडियन यूथ के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- लीडरशिप एंड मैनेजमेंट - लेवल 1
- लीडरशिप एंड मैनेजमेंट - लेवल 1 अवार्ड
- लीडरशिप एंड पीपल मैनेजमेंट सर्टिफिकेट
- लीडरशिप एंड मैनेजमेंट - लेवल 2 सर्टिफिकेट
- लीडरशिप एंड मैनेजमेंट - लेवल 3 सर्टिफिकेट
- लीडरशिप एंड टीम स्किल्स - लेवल 3 सर्टिफिकेट
- लीडरशिप एंड पीपल मैनेजमेंट - लेवल 4
- डिप्लोमा इन लीडरशिप एंड मैनेजमेंट - लेवल 4
- डिप्लोमा इन लीडरशिप एंड टीम स्किल्स - लेवल 4
- लीडरशिप एंड पीपल मैनेजमेंट - लेवल 5
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन लीडरशिप एंड मैनेजमेंट - लेवल 5
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
लीडरशिप के ये गुण हैं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक वरदान
अगर करनी है स्टार्टअप में जॉब तो अपनाएं ये लीडरशिप क्वालिटीज़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation