जब हम देश-दुनिया के सुप्रसिद्ध पोलिटिकल लीडर्स के अलावा भी पेशेवर लाइफ में अपने दफ्तर के टीम लीडर्स को देखते हैं तो अक्सर उनसे इम्प्रेस हो जाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि, पहले लोग ऐसा मानते थे कि नेता या सुप्रसिद्ध लीडर्स जन्मजात होते हैं, लेकिन अब, हम लोग यह जानते हैं कि एक बेहतरीन लीडर बनने के लिए आपमें कुछ जरुरी गुण जरुर होने चाहिए. अब अगर ये गुण आपमें जन्मजात अर्थात स्वाभाविक तौर पर नहीं है तो आप इन्हें जान-समझकर विकसित भी कर सकते हैं. लीडरशिप के ये गुण कॉलेज स्टूडेंट्स को अपनी कॉलेज लाइफ में ही निखारने की पुरजोर कोशिश करनी चाहिए. इस आर्टिकल में हम टीन लाइफ कोच रजत सोनी से लीडरशिप के उन खास गुणों या स्किल्स के बारे में जानकारी की चर्चा आपके लिए पेश कर रहे हैं जो कॉलेज स्टूडेंट्स को अपने कॉलेज के दिनों में ही सीख लेने चाहिए.
बहुत बार अपनी ड्रीम-लाइफ को हासिल करने के लिए हम खुद ही सबसे बड़ी बाधा बन जाते हैं. दरअसल, हम जो भी चाहते हैं, वह प्राप्त कर सकते हैं. बस एक मजबूत इरादा और एक्शन ही वह सब कुछ है जो हमें सुखी और कामयाब इंसान बना सकता है. यहां लीडरशिप के लिए जरुरी कुछ ऐसे ही गुणों की चर्चा की जा रही है जो हमें एक कामयाब इंसान बना सकते हैं जैसेकि:
हम अक्सर ऐसी परिस्थितियों में लड़ते या रियेक्ट करते हैं जहां हमें केवल जवाब देना होता है. लेकिन ऐसा कैसे करें? आपके बेस्ट फ्रेंड को एक अन्य बेस्ट फ्रेंड मिल गया है और आप खुद को रिजेक्टेड महसूस कर रहे हैं. आपके पास 2 ऑप्शन्स हैं: चाहे तो आप अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ झगड़ा कर लें और अपनी दोस्ती हमेशा के लिए खत्म कर दें या फिर अपने दोस्त से इस मसले पर बातचीत करें और यह समझने की कोशिश करें कि उसके मन में असल में क्या चल रहा है? अगर करनी है स्टार्टअप में जॉब तो अपनाएं ये लीडरशिप क्वालिटीज़एम्पेथी या संवेदना/ सहानुभूति का पालन करें. यह एक ऐसा गुण या क्षमता है जिसके तहत हम किसी अन्य व्यक्ति के नजरिये से चीज़ों को महसूस करने की कोशिश करते हैं. अगर एक बार आप इस बात का कारण समझ जायेंगे कि क्यों आपका दोस्त या पेरेंट या सिबलिंग किसी खास तरह से व्यवहार कर रहे हैं, तो आप न सिर्फ उनके साथ शांति से रह सकेंगे बल्कि खुद भी तनाव-मुक्त रहेंगे. एम्पेथी की क्वालिटी निखारने के बाद ही आप एक लीडर की तरह सोच और काम कर सकेंगे.
अपने जीवन में कई बार हम एक क्रॉसरोड पर खड़े होते हैं और हमें निर्णय लेना होता है कि हम किस दिशा में आगे बढ़ें. मुझे कौन-सा विषय पढ़ना चाहिए? हिंदी या जर्मन. मुझे कौन-सा करियर चुनना चाहिए? क्या मुझे उससे दोस्ती करनी चाहिए या नहीं? कोई लीडर हमेशा निर्णय लेने की प्रोसेस से गुजरता रहता है. पहले आप अपनी मौजूदा प्रॉब्लम और फिर अपनी च्वाइसेज को लिखें. अब, हरेक च्वाइस के नतीजों का मूल्यांकन करें. कौन-सी पसंद या च्वाइस आपके वैल्यू सिस्टम के अनुकूल है? कई बार कोई भी निर्णय लेना हमारे लिए काफी मुश्किल होता है और हमें मदद की जरूरत होती है. किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचें जो आपकी मदद कर सकता हो. उनसे बातचीत करें. इसके बाद, फिर एक बार अपने निर्णय पर अच्छी तरह विचार कर लें. अंत में, अपने निर्णय के अनुसार कार्य करें. कैसे बनायें अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को प्रभावी ?
जीवन में कई बार ऐसा समय भी आता है जब हम हार मानने लगते हैं. कोई मुझे इतना परेशान कैसे कर सकता है? क्या मैं उतना अच्छा/ अच्छी नहीं हूं? मैं हार मानता/ मानती हूं, मैं अब यह और नहीं कर सकता/ सकती. मैं असफल व्यक्ति हूं. आप एक असफल इंसान केवल तभी होते हैं जब आप खुद को असफल मानते हों. लीडर्स असफलता से मुकाबला करते हैं और अपने लिए जगह बनाते हैं. अपने रोल मॉडल्स के बारे में सोचें और यह जानने की कोशिश करें कि, ऐसा क्या है जिसने उन्हें आज लीडर बना दिया है?
हम आमतौर पर लोगों को चीज़ों के बारे में शिकायत करते रहते हैं. आपको जो जीवन में मिला है, उसके लिए शुक्रगुज़ार रहें. बहुत से लोगों के पास वह भी नहीं है जो आपके पास है. अपनी सुख-सुविधाओं या ब्लेसिंग्स को गिनें. दयालुता के हरेक काम की सराहना करें और यह काम अपने घर से ही शुरू करें. अपने पेरेंट्स या सिबलिंग (भाई/ बहन) को एक ‘थैंक्स-गिविंग लेटर’ लिखें. कॉलेज में पढ़ते हुए नेतृत्व कौशल का विकास करना छात्रों के लिए क्यों है जरुरी ? |
रजत ने विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए लाइफ स्किल्स पर वीडियोज की एक सीरिज भी तैयार की है.
एक्सपर्ट के बारे में: रजत सोनी एक टीन लाइफ कोच, एक मोटिवेशनल स्पीकर और ‘रजत सोनी इंटरनेशनल’ संगठन के फाउंडर हैं. यह संगठन टीनेजर्स के कुल पर्सनल डेवलपमेंट में अपना सहयोग देता है. वे टीन्स और प्री-टीन्स को शायनेस, सोशल एंग्जायटी, लर्निंग प्रॉब्लम्स और उन सभी अन्य फैक्टर्स का मुकाबला करने में सहायता करते हैं जो फैक्टर्स टीन्स को अपनी पूरी क्षमता प्राप्त करने से रोकते हैं. |
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation