अगर आप इन दिनों अपने इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स या इंग्लिश ग्रामर को इम्प्रूव करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास जानकारी पेश कर रहे हैं. जी हां! आज हम आपके लिए इंटरनेशनल फेम के कुछ लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स द्वारा ऑफर किये जा रहे फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज के बारे में इस आर्टिकल में महत्त्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं. ये इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज करने के बाद आप इंग्लिश ग्रामर के बेसिक टॉपिक्स जैसेकि, वर्ब, वोकाबुलारी, टेंसेस, सेंटेंस कंस्ट्रक्शन, मोडल्स, कम्पोजीशन सहित अन्य प्रमुख बेसिक इंग्लिश ग्रामर कॉन्सेप्ट्स को अच्छी तरह समझ सकेंगे और इसके परिणामस्वरुप आपके इंग्लिश राइटिंग और इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स में हायर लेवल का सुधार होगा और अपनी एकेडेमिक एवं प्रोफेशनल फील्ड में भी आपको यकीनन काफी फायदा मिलेगा. लैंग्वेज एक्सपर्ट्स के लिए विश्व प्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न लेवल्स और किस्म के इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसे:
एलिसन - फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज
इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एलिसन पर आपके लिए उपलब्ध फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज इंग्लिश लैंग्वेज के संबंध में आपकी राइटिंग और स्पीकिंग एबिलिटी को इम्प्रूव करेंगे ताकि आपके कम्युनिकेशन स्किल्स भी निखर सकें. एलिसन के बेसिक इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज करने के बाद आपकी इंग्लिश ग्रामर पर अच्छी पकड़ हो जायेगी. ये कोर्सेज आपको इंग्लिश ग्रामर के विभिन्न आस्पेक्ट्स बड़ी अच्छी तरह समझाते हैं. एलिसन पर आपके लिए उपलब्ध प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- बेसिक इंग्लिश ग्रामर - डिप्लोमा
- इंट्रोडक्शन टू इंग्लिश ग्रामर - टेंसेस एंड सेंटेंस स्ट्रक्चर
- इंट्रोडक्शन टू इंग्लिश ग्रामर - वोकेबुलरी, प्रोन्नसियेशन एंड लिसनिंग
- प्रैक्टिसिंग इंग्लिश लैंग्वेज ग्रामर स्किल्स
- वेब एप्लीकेशन्स फॉर लर्निंग इंग्लिश
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज
कोर्सेरा पर आपके लिए 14 सौ से अधिक कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध है. इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आपको स्टडी मटीरियल और असाइनमेंट्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट ही मिलते हैं. यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विश्व की सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज़ के साथ मिलकर स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को ग्लोबल स्टैंडर्ड की एजुकेशन ऑनलाइन ऑफर करता है. कोर्सेरा आपके लिए निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज ऑफर कर रहा है:
- लर्न इंग्लिश: इंटरमिडीयेट ग्रामर - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- लर्न इंग्लिश: एडवांस्ड ग्रामर एंड पंक्चुएशन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- एकेडमिक इंग्लिश: राइटिंग - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- ग्रामर एंड पंक्चुएशन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- परफेक्ट टेंस एंड मोडल्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- ट्रिकी इंग्लिश ग्रामर - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- इम्प्रूव योर इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- इंग्लिश कम्पोजीशन: I - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- इंग्लिश फॉर करियर डेवलपमेंट - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- बिजनेस इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज
एड्क्स पर आपके लिए उपलब्ध विभिन्न फ्री ऑनलाइन बेसिक इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज में आपको पार्ट्स ऑफ़ स्पीच, वर्ब, टेंसेस के नियम, कॉम्प्लेक्स सेंटेंसेस और इंटरजेक्शन्स को बड़े आसान तरीके से सिखाया जाता है. एड्क्स के ये कोर्सेज करने के बाद आप इंग्लिश कम्युनिकेशन में एक्सपर्ट हो जायेंगे और अपनी एकेडमिक और प्रोफेशनल नीड्स को पूरा कर सकेंगे. एड्क्स पर उपलब्ध प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- अपर- इंटरमिडीयेट इंग्लिश: टेक्नोलॉजी टुडे
- अपर- इंटरमिडीयेट इंग्लिश: मॉडर्न लाइफ
- अपर- इंटरमिडीयेट इंग्लिश: ग्लोबलाइजेशन
- इंग्लिश फॉर जर्नलिस्ट्स: पार्ट 1, पार्ट 2
- एकेडमिक एंड बिजनेस राइटिंग
अब यहां आपके लिए पेश है 3 प्रमुख फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज की जानकारी:
इंग्लिश ग्रामर एंड पंक्चुएशन
अगर आप इंग्लिश लैंग्वेज/ ग्रामर के बेसिक्स सीखना चाहते हैं या फिर, एडवांस्ड ग्रामर कोर्सेज करना चाहते हैं तो कोर्सेरा आपके लिए बेहतरीन इंग्लिश लैंग्वेज कोर्सेज को फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रहा है. कोर्सेरा पर उपलब्ध इस कोर्स के तहत आप एकेडमिक इंग्लिश के पहले पार्ट के तौर पर ग्रामर और पंक्चुएशन के सभी नियम सीख सकेंगे. इंग्लिश ग्रामर और पंक्चुएशन पर महारत हासिल करने के बाद आप स्वाभाविक रुप से इंग्लिश लैंग्वेज में राइटिंग एक्सपर्ट बन जायेंगे. कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी आपके लिए यह कोर्स ऑफर कर रही है और यह कोर्स आप अपनी सुविधा के मुताबिक पूरा कर सकते हैं.
अपर- इंटरमिडीयेट इंग्लिश फॉर बिजनेस
यह कोर्स आपके लिए एड्क्स पर फ्री ऑफ़ कॉस्ट वेलेंशिया पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी ऑफर कर रही है. यह 4 सप्ताह का कोर्स आपको इंग्लिश ग्रामर सिखाने के साथ-साथ एक इंग्लिश एक्सपर्ट भी बना देगा. यह कोर्स आपकी इंग्लिश ग्रामर और वोकेबुलरी को मजबूत बनायेगा. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप निर्धारित फीस देने के बाद सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकेंगे. इस कोर्स के लिए आपको प्रत्येक सप्ताह केवल 3 से 5 घंटे का टाइम ही निकालना होगा.
राइटिंग एंड एडिटिंग: वर्ड चॉइस एंड वर्ड आर्डर
कोर्सेरा पर मिशिगन यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध यह कोर्स इंग्लिश सिखने की इच्छा रखने वाले बिगनर लेवल के लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. यह 4 महीने का कोर्स है और आपको प्रत्येक सप्ताह केवल 3 घंटे इस कोर्स के लिए निकालने होंगे. इस कोर्स के तहत आपको इंग्लिश ग्रामर, पंक्चुएशन, राइटिंग और एडिटिंग के बारे में लेटेस्ट टेक्निक्स की जानकारी प्रदान की जायेगी. यह कोर्स भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट है.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
परफेक्ट इंग्लिश: भारत में सूटेबल करियर ऑप्शन के लिए है जरुरी शर्त
ये हैं फ़्लूएंट इंग्लिश बोलने के कारगर टिप्स, अपनाकर बनें स्मार्ट
कॉलेज स्टूडेंट्स अपने सेमेस्टर के दौरान जरुर सीख लें ये खास स्किल्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation