गुजरात पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GPCL) ने इंजीनियर एवं अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन घोघा सुरखा लिग्नाइट माइनिंग प्रोजेक्ट, भावनकर में इंजीनियर (Engineer), इलेक्ट्रीशियन (Electrician) और अन्य रिक्त पदों की भर्ती के लिए जारी किया गया हैं. इस नौकरी की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार GPCL की ऑफिशियल वेबसाइट www.gpcl.gujarat.gov.in के माध्यम से इन 52 पदों के लिए निकली वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. गुजरात पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GPCL) वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी नीचे दिया गया है.
उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट से डीडी भेज देने की आवश्यकता है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 22 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि - 30 अक्टूबर 2019
रिक्ति विवरण:
कुल पद - 52
माइंस मैनेजर: 1 (एक) पद
असिस्टेंट मैनेजर: (फर्स्ट क्लास): 2 (दो) पद
असिस्टेंट मैनेजर (सेकंड क्लास): 09 (नौ) पद
माइन्स सर्वेयर: 02 (दो) पद
ओवरमैन: 12 (बारह) पद
माइनिंग सरदार: 14 (चौदह) पद
कोलियरी इंजीनियर (मैकेनिकल): 01 (एक) पद
कोलियरी इंजीनियर (सिविल): 01 (एक) पद (नॉन स्टेटरी)
इलेक्ट्रिकल फोरमैन/सुपरवाईजर: 02 (दो) पद
मैकेनिकल फोरमैन / सुपरवाईजर: 02 (दो) पद
इलेक्ट्रीशियन: 06 (छह) पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
माइंस मैनेजर: उम्मीदवार के पास सीएमआर-1957 / 2017 के तहत फर्स्ट क्लास कोल माइंस मैनेजर कॉम्पीटेंसी सर्टिफिकेट होना चाहिए. GPCL द्वारा माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री /डिप्लोमा को वरीयता दी जाएगी.
इलेक्ट्रिकल फोरमैन / सुपरवाइजर: उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा के साथ संबंधित राज्य के अथॉराईज्ड लाइसेंसिंग बोर्ड से इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर (माइंस) सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
मैकेनिकल फोरमैन / सुपरवाइजर: उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस और मैकेनाइज्ड कोल / लिग्नाइट माइनिंग प्रोजेक्ट में कम से कम 1 वर्ष का कार्य का अनुभव.
इलेक्ट्रीशियन: उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल या वायरमैन में आईटीआई के साथ संबंधित राज्य के अथॉराईज्ड लाइसेंसिंग बोर्ड द्वारा जारी वायरमेन सर्टिफिकेट.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स-04 अक्टूबर 2019: PSPCL, HAL, ESIC, NHAI अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
गंजम जिला न्यायालय भर्ती 2019: 72 जूनियर क्लर्क/कॉपीइस्ट एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
सूरत नगर निगम भर्ती 2019: 90 आंगनवाड़ी वर्कर एवं आंगनवाड़ी हेल्पर पदों के लिए करें आवेदन
बॉम्बे उच्च न्यायालय भर्ती 2019: 165 सिस्टम ऑफिसर एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले GPCL की वेबसाइट के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, डीडी की दूसरी तरफ (पीठ पर) अपने आवेदन का विवरण लिख कर उम्मीदवारों को अपने डीडी को स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा "गुजरात पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड", 6 ठी मंजिल, ब्लॉक नं- 8, उद्योग भवन, सेक्टर -11, गांधीनगर 382011, गुजरात को अधिकतम 30 अक्टूबर 2019 तक भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation