HBSE 12th Result 2025 OUT: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Board of school education haryana) ने आज, 13 मई 2025 को कक्षा 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं। इस वर्ष कक्षा 12वीं का कुल परिणाम 85.66% रहा, जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 63.21% रहा। छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाज़ी मारी है। इस बार 89.41% छात्राएं सफल रहीं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.86% रहा। इस तरह छात्राओं ने छात्रों की तुलना में 7.55% अधिक सफलता दर दर्ज की है।
यहां देखें: HBSE 10th Result 2025
यहां क्लिक करें | https://bseh.org.in/all-results | ||||||||||||||||||||||||||||||
यहां क्लिक करें | https://bseh.org.in/ | ||||||||||||||||||||||||||||||
12th result 2025 hbse: हरियाणा बोर्ड 12वीं में 89.41 फीसदी छात्राएं पास हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 में कुल 85.66 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। परीक्षा में 89.41 प्रतिशत छात्राएं और 81.86 प्रतिशत छात्र सफल रहे। | |||||||||||||||||||||||||||||||
HBSE 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं में 193828 में 166031 छात्र हुए पास हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि 12वीं की नियमित परीक्षा में कुल 1,93,828 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 1,66,031 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की, जबकि 7,900 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कुल परीक्षा देने वालों में 97,561 लड़के और 96,267 लड़कियां थीं। इनमें से 87,227 लड़के और 78,804 लड़कियां पास हुईं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.55% अधिक रहा। | |||||||||||||||||||||||||||||||
hbse 12th result 2025 bhiwani board: हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट में प्राइवेट विद्यार्थियों का रिजल्ट कितने फीसदी रहा हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में प्राइवेट विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 63.21% रहा, जबकि रेगुलर विद्यार्थियों का रिजल्ट 85.66% रहा। ओपन स्कूल फ्रैश कैटेगरी का रिजल्ट 36.35% रहा, और री-अपीयर विद्यार्थियों का रिजल्ट 49.93% रहा। | |||||||||||||||||||||||||||||||
hbse 12th result 2025 link: हरियाणा बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा और सचिव मुनीश नागपाल ने बताया कि इस बार कुल परिणाम 85.66% रहा। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 89.41% और लड़कों का 81.86% रहा। | |||||||||||||||||||||||||||||||
hbse haryana board 12th result: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 85.66 फीसदी पास हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें 85.66% छात्रों ने परीक्षा पास की है। नतीजे bseh.org.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। | |||||||||||||||||||||||||||||||
bseh.org.in result: हरियाणा बोर्ड ग्रेड वेल्यू
| |||||||||||||||||||||||||||||||
bseh.org.in HBSE 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं में सरकारी स्कूल के छात्र अर्पण ने किया टॉप कैथल के सियोण माजरा स्थित सरकारी स्कूल के छात्र अर्पण दीप सिंह ने 497 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। | |||||||||||||||||||||||||||||||
Sarkari Result 12th hbse: हरियाणा बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
|
bseh org in 2025 result: HBSE हरियाणा बोर्ड 12th रिजल्ट हाइलाइट्स
छात्र नीचे दी तालिका में HBSE हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 के बारे में सभी महत्वपूर्ण हाइलाइट्स देख सकते हैं।
बोर्ड का नाम | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) |
परीक्षा का नाम | कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 |
परीक्षा तिथियाँ | 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक |
रिजल्ट तिथि | 13 मई 2025 (जारी) |
आधिकारिक वेबसाइट | bseh.org.in |
रिजल्ट चेक करने के तरीके | वेबसाइट, DigiLocker, SMS |
पासिंग मार्क्स | प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक आवश्यक |
Haryana Board 12th Result 2025: HBSE 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्र नीचे दिए चरणों को देख कर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट पर bseh.org.in पर जाएं।
- होम पेज पर "Results" सेक्शन में "Senior Secondary Examination Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा; इसे डाउनलोड और प्रिंट करें।
HBSE 12th Marksheet 2025: उल्लिखित विवरण
हरियाणा बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट में निम्नलिखित जानकारियाँ दी जाती हैं:
- छात्र का नाम
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- जन्म तिथि (Date of Birth)
- पिता का नाम
- माता का नाम
- स्कूल/संस्थान का नाम
- विषयों के नाम और कोड
- प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक (थ्योरी और प्रैक्टिकल अलग-अलग)
- कुल अंक
- ग्रेड
- पास/फेल की स्थिति
- रिजल्ट घोषित होने की तारीख
- हस्ताक्षर और मुहर (HBSE)
पिछले साल कब घोषित हुआ था कक्षा 12वीं रिजल्ट?
हरियाणा बोर्ड ने पिछले साल 10वीं कक्षा का रिजल्ट 13 मई 2024 को जारी किया था। उस समय कुल 95.22% छात्र पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 96.32% रहा, जबकि लड़कों का परिणाम 94.22% रहा था। इस साल भी रिजल्ट 12 से 15 मई के बीच आने की संभावना है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation