परमाणु ऊर्जा विभाग, भारी जल बोर्ड ने चीफ फायर ऑफिसर, स्टेशन ऑफिसर, सब ऑफिसर, लीडिंग फायरमैन, फायरमैन, ड्राइवर-कम-ऑपरेटर और ड्राइवर(ऑर्डिनरी ग्रेड) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 25 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
चीफ फायर ऑफिसर के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने फिजिक्स और कैमिस्ट्री के साथ एसएससी या समकक्ष परीक्षा और नेशनल फायर सर्विस कॉलेज या सीआईएसएफ फायर ट्रेनिंग सेंटर से मंडल अधिकारी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया होना चाहिए. या उन्हें स्नातक/इंस्टीट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनियर्स, भारत/लंदन या फायर इंजीनियरिंग में बीई होना चाहिए.
स्टेशन ऑफिसर के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने एसएससी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए + उनके पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस + नेशनल फायर सर्विस कॉलेज या सीआईएसएफ फायर ट्रेनिंग सेंटर से स्टेशन ऑफिसर पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र होना चाहिए. या उन्हें स्नातक/इंस्टीट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनियर्स, भारत/लंदन या फायर इंजीनियरिंग में बीई होना चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 25 अप्रैल 2017 तक www.hwb.gov.in याwww.hwb.mahaonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एचडब्ल्यूबी/1/2017
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि :25अप्रैल2017
पदों का विवरण :
•चीफ फायर ऑफिसर : 02पद
•स्टेशन ऑफिसर : 01पद
•सब ऑफिसर : 06 पद
•लीडिंग फायरमैन : 11 पद
•फायरमैन : 23 पद
•ड्राइवर-कम-ऑपरेटर: 03 पद
•ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) : 15 पद
आयु-सीमा :
•चीफ फायर ऑफिसर, स्टेशन ऑफिसर, सब ऑफिसर : इन पदों के लिए ऊपरी आयु-सीमा 40 वर्ष है.
•लीडिंग फायरमैन, ड्राइवर-कम-ऑपरेटर: इन पदों के लिए ऊपरी आयु-सीमा 32 वर्ष है.
•फायरमैन : इन पदों के लिए ऊपरी आयु-सीमा 25 वर्ष है.
•ड्राइवर(ऑर्डिनरी ग्रेड) : इन पदों के लिए ऊपरी आयु-सीमा 27 वर्ष है.
चयन-प्रक्रिया :
•चीफ फायर ऑफिसर : इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन आरंभिक छंटनी और साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
•स्टेशन ऑफिसर : इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक आकलन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
•सब ऑफिसर, लीडिंग फायरमैन, फायरमैन : इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन 2 चरणों वाली परीक्षा और शारीरिक आकलन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
•ड्राइवर-कम-ऑपरेटर: इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन 2 चरणों वाली परीक्षा और शारीरिक आकलन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थियों को ड्राइविंग परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी.
•ड्राइवर: इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन 2 चरणों वाली परीक्षा ड्राइविंग परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation