‘Lockdown 5.0’ or ‘Unlock 1.0’ (1 June - 30 June): 1 June 2020 से Lockdown 5.0 या ‘Unlock 1.0’ नई गाइडलाइन्स के साथ शुरू हो चुका है और ताज़ा अपडेट के अनुसार गृह मंत्रालय स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, प्रशिक्षण केंद्रों और अन्य शैक्षिक संस्थानों को खोलने का फैसला लेने से पहले राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से परामर्श लेकर ही करेगा। शैक्षिक संस्थानों को खोलने पर फैसला जुलाई माह में लिया जायेगा।
Press Trust of India का ट्वीट
Schools, colleges, educational, training, coaching institutions will be opened after consultations with states and UTs: MHA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2020
CBSE Board Exam 2020: CBSE Resumes Student Tele-Counselling Service
ANI द्वारा किये गए ट्वीट:
Phase I: Religious places and places of worship for public; hotels, restaurants and other hospitality services; and shopping malls; will be permitted to open from June 8, 2020. Govt to issue guidelines in this regard #UNLOCK1 pic.twitter.com/9xlokggRsa
— ANI (@ANI) May 30, 2020
Phase II: Schools, colleges, educational/ training/ coaching institutions etc., will be opened after consultations with States and UTs. #UNLOCK1 pic.twitter.com/SoZWJmk8ih
— ANI (@ANI) May 30, 2020
Phase III: Dates for their opening of International air travel of passengers; operation of Metro Rail; cinema halls, gymnasiums, swimming pools, entertainment parks etc will be decided based on assessment of the situation. #UNLOCK1 pic.twitter.com/P8l9bpz45R
— ANI (@ANI) May 30, 2020
Movement of individuals shall remain strictly prohibited between 9 pm to 5 am throughout the country, except for essential activities: Ministry of Home Affairs. #UNLOCK1 pic.twitter.com/XvXbX2y5qU
— ANI (@ANI) May 30, 2020
CBSE Board Exam 2020: 3000 से 15000 हुए एग्जाम सेंटर्स, अगस्त तक आ सकता है CBSE Result
MHA ने जून माह के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं और इसे 'Unlock 1.0' का नाम दिए गया है क्योंकि इसमें धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से रियायतें मिल रही हैं। ये तीन चरणों में विभाजित है (Phase I, II, III)।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई और अन्य बोर्ड से जुड़े स्कूल, कॉलेज अथवा अन्य शिक्षण संस्थान चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे (जो कन्टेनमेंट जोन से बाहर होंगे)। इसके बारे में कोई भी फैसला भारत सरकार के द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ परामर्श के बाद लिया जायेगा। रिपोर्ट यह भी बताती है कि शिक्षण संस्थानों को पुनः खोलने से जुड़ा कोई भी निर्णय जुलाई के महीने में लिया जाएगा।
मंत्रालय का ये भी कहना है कि राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को ये निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्तर पर अभिभावकों और अन्य ज़रूरी लोगों के फीडबैक इकट्ठा करे। शैक्षिक संस्थानों के पुनः खोलने पर अंतिम फैसला इस फीडबैक की एनालिसिस के बाद जुलाई माह में लिया जायेगा। सरकार के विभिन्न विभागों और महत्वपूर्ण लोगो से बात करके SOPs (Standard Operating Procedures) तैयार करेगी जिससे COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टन्सिंग जैसी चीजें सुनिश्चित हो सकें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation