IBPS SO CWE VII 2018: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती हेतु इंटरव्यू कॉल लेटर जारी किए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
आईबीपीएस ने 1315 पदों के लिए 28 जनवरी 2018 को SO CWE VII मुख्य परीक्षा आयोजित की थी. जिसके माध्यम से आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, विधि अधिकारी, मानव संसाधन/ कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी के पदों पर भर्ती की जानी थी. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
योग्य उम्मीदवार IBPS की वेबसाइट के माध्यम से इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू कॉल लेटर के लिए लिंक, 1 मार्च 2018 तक सक्रिय रहेगा. उम्मीदवार IBPS SO CWE VII के लिंक पर जाकर अपनी पंजीकरण संख्या / रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा के माध्यम से इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर का प्रिंट अपने पास रख लें.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक IBPS SO Exam 2018 पर क्लिक करके साक्षात्कार पत्र लिंक तक पहुंच सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation