भारतीय प्रबंधन संस्थान सम्बलपुर ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 1 जून 2017 को या पहले कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन संख्या - एडीवीटी/आईआईएमएसबीपी/2017/मई
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 1 जून 2017
रिक्तियों के विवरण -
प्रोफेसर
•वित्त और लेखा प्रबंधन
•मानव संसाधन प्रबंधन/संगठनात्मक व्यवहार
•सूचना प्रणाली प्रबंधन
•विपणन प्रबंधन
•रणनीतिक प्रबंधन
•संचालन प्रबंधन
•सामान्य प्रबंधन/अर्थशास्त्र/संचार
पदों के विषय में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
एसोसिएट प्रोफेसर - उचित क्षेत्र में पी.एचडी या समकक्ष के साथ पूर्ववर्ती उपाधि में प्रथम श्रेणी या समकक्ष. तथा साथ में भारत या विदेश में उच्च श्रेणी संस्थानों/विश्वविद्यालय में शिक्षा/अनुसंधान/औद्योगिक क्षेत्र का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों की योग्यता मानदंड देखने के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का आकलन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
उम्मीदवार अपने आवेदन नवीनतम बायोडाटा के साथ ‘director@iimsambalpur.ac.in’ पर भेज सकते हैं. जमा करने की अंतिम तिथि 1 जून 2017 है.
सातवाँ वेतन आयोग: सैन्यकर्मियों को मई माह से मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा वेतन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation