इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भोपाल (आईआईएसईआरबी) ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(सिविल) और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 05 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एनटी– 01 / 2017
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि :05 जून 2017
पदों का विवरण :
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल)-02 पद
•सहायक रजिस्ट्रार-01 पद
•सहायक इंजीनियर (सिविल)-01 पद
•सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-01 पद
•साइंटिफिक असिस्टेंट-01 पद
•लैब टेक्नीशियन-01 पद
•ऑफिस असिस्टेंट (लीगल)-01 पद
•जूनियर असिस्टेंट – एमएस-01 पद
•जूनियर असिस्टेंट – एमएस-01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिकयोग्यता :
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान सेप्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड में इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल/सिविल) में डिग्री.
•अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र कार्यालय, रजिस्ट्रार, ध्यानाकर्षण : भर्ती कक्ष, कमरा नं. 103, प्रथम तल, मुख्य भवन,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भोपाल, बाईपास रोड, भौरी, भोपाल - 462 066 मध्य प्रदेश, भारत को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 05 जून 2017 है.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
सातवाँ वेतन आयोग: सैन्यकर्मियों को मई माह से मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा वेतन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation