INST भर्ती 2020: इंस्टिट्यूट ऑफ़ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने जूनियर रिसर्च फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 24 और 30 अप्रैल 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
INST JRF भर्ती 2020 के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि (प्रोजेक्ट-फर्स्ट प्रिंसिपल डिजाइनिंग ऑफ सिंगल मॉलिक्यूल मग्नेट्स एंड ग्राफ्टिंग ओन द सब्सट्रेट टू कुएंच द क्वांटम टनलिंग ऑफ मैगनेटाईजेशन ): 24 अप्रैल 2020
INST JRF भर्ती 2020 के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि (प्रोजेक्ट-मल्टीलेयर-स्ट्रक्चर्ड हाई-एनर्जी-डेंसिटी डाईलेक्ट्रिक पॉलीमर नैनोकम्पोजिट कैपासिटर्स फॉर पल्स पॉवर एप्लीकेशन) - 4 मई
आवेदन तिथि: 30 अप्रैल 2020
INST भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
जूनियर रिसर्च फेलो - 2 पद
INST JRF भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: फिजिक्स/केमिस्ट्री/मटेरियल साइंस/नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस/एप्लाइड साइंस/इंजीनियरिंग में एमएससी/एमटेक के साथ NET/GATE/JEST/DST-इन्सपायर/नेशनल लेवल क्वालीफाइंग एग्जामिनेशन.
INST JRF भर्ती 2020 आयु सीमा - 28 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का प्रावधान)
INST JRF भर्ती 2020 चयन मानदंड:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
वेतनमान - 31,000 / - रुपया (दोपहर) + 16% एचआरए (जैसा लागू हो)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन 1 ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2 | |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
NDMC भर्ती 2020: दिल्ली में निकली 19 सीनियर रेजिडेंट पदों की वेकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020: 22 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए WhatsApp पर इंटरव्यू
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
INST JRF भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ आवंटित स्थल पर निर्धारित तिथियों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation