वर्ष 2018में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले भारतीय मेधावी विद्यार्थी या ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करने वाले विद्यार्थी जो आगे की शिक्षा के लिए विदेशी विश्वविद्लय जाना चाहते हैं। वे विद्यार्थी आयरलैंड की तीसरी बेस्ट यूनिवर्सिटी कॉलेज कॉर्क में 4 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री व मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए साइंस विषयों के साथ ग्रेजुएशन व एकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, इनोवेशन, इनफार्मेशन सिस्टम, फ़ूड साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग, इनोवेशन विषयोंमें पीजी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय मेधावी विद्यार्थी तय मानदंडों के तहत स्कॉलरशिप के लिए30 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित विद्यार्थी को यूसीसी में डिग्री पूरी करने के बाद दो वर्ष का वर्क पर्मिट भी मिलेगा।
मानदंड
ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों के लिए
- 12वीं कक्षा में मैथ में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों ।
- आईईएलटीएस में 6 से 7की रेंज में स्कोर किया हो।
पोस्ट ग्रेजुएशन वाले विद्यार्थियों के लिए
- 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएशन में 65 प्रतिशतसे अधिक अंक हों, यदि ग्रेजुएशन के पढ़ाई चल रही हो तो पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट मान्य होगी।
- 6.5 से 7 के मध्य आईईएलटीएस स्कोर हो।
क्वेर्सेस/प्रेसिडेंशियल स्कॉलरशिप हेतु अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए
- ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थी ने 10वीं, 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।
- पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थी ने 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हों।
- आईईएलटीएस के 6बेंड्स में स्कोर 6.5हो या टीओईएफएल का स्कोर 95हो।
लाभ/ईनाम
कोर्स के आधार पर स्कॉलरशिपका लाभ प्राप्त होगाजो इस प्रकार है।
- अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए फीस में 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक छूट प्राप्त होगी व क्वेर्सेस या प्रेसिडेंशियल स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
- बिजनेस और लॉ के विद्यार्थियों लिए 3000 यूरो की राशि प्राप्त होगी।
- आयरलैंड पोस्ट स्टडीज में दो वर्ष हेतु कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation