इसरो ने लाइट व्हीकल ड्राइवर, हैवी व्हीकल ड्राइवर और स्टाफ कार ड्राइवर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 28 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : इसरो मुख्यालय:आईसीआरबी:04:2017
महत्त्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 अगस्त 2017.
पदों का विवरण :
•लाइट व्हीकल ड्राइवर - 50 पद
•हैवी व्हीकल ड्राइवर - 76 पद
•स्टाफ कार ड्राइवर - 2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
लाइट व्हीकल ड्राइवर : अभ्यर्थियों को एसएसएलसी/एसएससी/मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास लाइट व्हीकल ड्राइवर का 3 वर्ष का अनुभव होने के साथ-साथ वैध एलवीडी लाइसेंस तथा पब्लिक सर्विस बैज अवश्य होना चाहिए.
हैवी व्हीकल ड्राइवर : अभ्यर्थियों को एसएसएलसी/एसएससी/मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास हैवी व्हीकल ड्राइवर के 3 वर्ष के अनुभव सहित कुल 5 वर्ष का अनुभव होने के साथ-साथ वैध एलवीडी लाइसेंस तथा पब्लिक सर्विस बैज अवश्य होना चाहिए.
स्टाफ कार ड्राइवर : अभ्यर्थियों को एसएसएलसी/एसएससी/मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास लाइट व्हीकल ड्राइवर का 3 वर्ष का अनुभव होने के साथ-साथ वैध एलवीडी लाइसेंस तथा पब्लिक सर्विस बैज अवश्य होना चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप ‘ISRO.govi.in’ में 28 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation