कोलकाता जिले में 13 डेटा एंट्री ऑपरेटर, मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू द्वारा सेलेक्शन

कोलकाता जिला में डाटा एंट्री ऑपरेटर, मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य (टीबी कंट्रोल सोसाइटी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं. 

Jan 20, 2020, 13:31 IST
Kolkata District Recruitment 2020
Kolkata District Recruitment 2020

कोलकाता जिला नौकरी अधिसूचना: कोलकाता जिला में डाटा एंट्री ऑपरेटर, मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य (टीबी कंट्रोल सोसाइटी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं. पात्र उम्मीदवार 03 फरवरी 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:
• वॉक-इन-इंटरव्यू: 03 फरवरी 2020

कोलकाता जिला डाटा एंट्री ऑपरेटर, मेडिकल ऑफिसर और अन्य (टीबी नियंत्रण सोसायटी) रिक्ति विवरण:
• लेबोरेटरी टेक्निशियन: 05 पद
• टीबीएचवी: 03 पद
• डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (डीपीसी): 01 पद
• मेडिकल ऑफिसर: 03 पद
• डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): 01 पद

डाटा एंट्री ऑपरेटर, मेडिकल ऑफिसर और अन्य (टीबी कंट्रोल सोसाइटी) नौकरी के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
• लेबोरेटरी टेक्निशियन: क. इंटरमीडिएट (10 + 2) के साथ डिप्लोमा या लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स या कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज. ख. संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) या स्पुतम स्मीयर माइक्रोस्कोपी (Sputum smear microscopy) में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
• टीबीएचवी: ग्रेजुएट / इंटरमीडिएट (10 + 2) एमपीडब्ल्यू / एलएचवी / एएनएम / स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में काम करने का अनुभव / स्वास्थ्य शिक्षा / परामर्श में उच्चतर पाठ्यक्रम या कंप्यूटर ऑपरेशन (न्यूनतम 2 महीने) में सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए.
• डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (डीपीसी): क. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रबंधन / स्वास्थ्य प्रशासन में एमएचए / पीजी डिप्लोमा. ख. एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए.
• मेडिकल ऑफिसर: एमसीआई से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस. एक साल की इंटर्नशिप 31 जनवरी 2020 से पहले पूरी हो गई हो.
• डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): क. कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के साथ इंटरमीडिएट (10 + 2) या तकनीकी शिक्षा परिषद / DOEACC द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
ख. अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए. 
अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

Also Read-

Top 5 of the day–13 December 2019, Vacancies DMRC, CVC, DRDO, BBMB, PGCIL and other organizations

ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करें

Other Job Notification-

IIT, Kharagpur Recruitment 2020: Apply for 88 Non-Faculty Posts till 24 February

CUH Recruitment 2020: Apply Online for 23 Professor, Associate Professor and Assistant Professor Posts

PGCIL Powergrid Recruitment 2020 for 110 Assistant Engineer (AE) Trainee Posts through GATE 2019, Apply Online @powergridindia.com

आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 03 फरवरी 2020 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News