केरल लोक सेवा आयोग (केपीएससी) ने लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड-II, शिक्षक और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 17 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 17 मई 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
•हायरसेकेंडरी स्कूल शिक्षक गणित – 11 पद
•हायरसेकेंडरी स्कूल शिक्षक (कनिष्ठ) वाणिज्य– 2 पद
•नॉन-वोकेशनल शिक्षक अंग्रेजी(कनिष्ठ) - 1 पद
•लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड-II – 20 पद
•लेबोरेटरी टेक्नीकल असिस्टेंट, ऑफिस सेक्रेटरीशिप में (केवल एसटी से विशेष भर्ती) – 04 पद
•ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन ऑपरेटर ग्रेड II (केवल एसटी के लिए विशेष भर्ती) – 03 पद
•वरिष्ठ लेक्चरर पीडियाट्रिक्स-01 पद
•लेक्चरर दर्शनशास्त्र – 01 पद
•लेक्चरर शारीरिक शिक्षा – 01 पद
•लेक्चरर कला, इतिहास और एस्थेटिक्स – 01 पद
•लेक्चरर उर्दू – 01 पद
•डेरी एक्सटेंशन ऑफिसर – 01 पद
•डेंटल हाइजीनिस्ट – 03 पद
•डेंटल हाइजीनिस्ट ग्रेड II – 08 पद
•महिला पुलिस कांस्टेबल (सशस्त्र पुलिस बटालियन) – 02 पद
•लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड - II – 01 पद
•फार्मेसिस्ट ग्रेड – II(आयुर्वेद) – 02 पद
•ट्रैक्टर ड्राइवर – 01 पद
•आया – 04 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
पात्रता-मानदंडों और शैक्षिक योग्यताओं संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.keralapsc.gov.in/ देखें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. भावी संदर्भ के लिए उन्हें प्रस्तुत किए गए अपने आवेदन-पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लेना चाहिए. आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 मई 2017 है.
अन्य नौकरियां:
टॉप 5 सरकारी नौकरियां-17 अप्रैल 2017: SSC,TNPSC सहित अन्य संगठनों में 700+ वेकेंसी
तेलंगाना पीएससी में स्टाफ नर्स के 533 पदों के लिये निकली वेकेंसी, अंतिम तिथि 6 मई
10वीं पास हैं तो 132 कॉन्स्टेबल पदों की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation