मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि) ने कैमिकल, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन और स्ट्रेटेजिक प्लानिंग शाखाओं में सहायक प्रबंधक के 06 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 20 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन सं. : एमडीएन/एचआर/सीपीएस/आर8/ई/7/17
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
कुल पद : 06
सहायक प्रबंधक (कार्बन फाइबर–कैमिकल) : 01 पद
सहायक प्रबंधक (कार्बन फाइबर–मैकेनिकल) : 03पद
सहायक प्रबंधक (कार्बन फाइबर–इंस्ट्रूमेंटेशन) : 01पद
उप प्रबंधक (स्ट्रेटेजिक प्लानिंग) : 01पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
सहायक प्रबंधक (कार्बन फाइबर–कैमिकल) : कैमिकल इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ पूर्णकालिक बीटेक के साथ यार्न/फाइबर मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी के परिचालन और रखरखाव के क्षेत्र में 2 वर्ष का योग्यता-प्राप्ति उपरांत प्रासंगिक अनुभव. कार्बन फाइबर फैसिलिटी में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा ;
सहायक प्रबंधक (कार्बन फाइबर–कैमिकल) / सहायक प्रबंधक (कार्बन फाइबर–मैकेनिकल) / सहायक प्रबंधक (कार्बन फाइबर–इंस्ट्रूमेंटेशन) : 30 वर्ष से कम.
उप प्रबंधक (स्ट्रेटेजिक प्लानिंग) : 40वर्ष से कम.
आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट उपलब्ध.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी मिधानी के वेब-पोर्टलURL://www.midhani.com> careers > e-recruitment पर जाकर पात्रता-मानदंड और अनुदेश ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2017 है.
आवेदन-शुल्क :
सामान्य और ओबीसी : रु. 100/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी : शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है.
विस्तृत अधिसूचना
केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड में रिलेशनशिप मैनेजर सहित अन्य 26 पदों पर निकली वेकेंसी
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर की 131 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation