रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भर्ती 2020: रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ़ केमिकल & फ़र्टिलाइज़र ) ने डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिकल & पेट्रोकेमिकल्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ केमिकल & फ़र्टिलाइज़र में इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन / प्रोजेक्ट डेवलपमेंट /केमिकल डिजास्टर & एक्सीडेंट मैनेजमेंट सेल्स और इकॉनोमिक डिवीजन के लिए अनुबंध के आधार पर कंसल्टेंट्स / यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार रोजगार समाचार में इस रिक्ति के प्रकाशन से 21 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- रोजगार समाचार में इस रिक्ति के प्रकाशन से 21 दिनों के भीतर
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय रिक्ति विवरण:
- सीनियर कंसल्टेंट- 1 पद
मिडिल लेवल कंसल्टेंट - 3 पद
कंसल्टेंट्स / यंग प्रोफेशनल - 5 पद
यंग प्रोफेशनल
कंसल्टेंट्स / यंग प्रोफेशनल पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
कंसल्टेंट्स - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल्स और / या पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ एमबीए. कैंडिडेट्स के पास इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एरिया, प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन और फाइनेंसिंग, वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट,फाइनेंसियल कंसल्टिंग, फाइनेंसियल क्लोजर आदि में काम करने का कम से कम 4 साल का एक्सपीरियंस होना आवश्यक. केमिकल और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री में काम को प्राथमिकता दी जाएगी.
यंग प्रोफेशनल - अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री. एम.फिल या अतिरिक्त योग्यता; फाइनेंस /स्टेटिस्टिक्स में स्पेशलाइजेशन.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए Google लिंक में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. (https://docs.google.com/form /d/e/1FAIpQLSc3thEb7VejLtxLKgcoGoBq_AC_KjslUq8yH7_pTOSw2xinIg/ viewform? तथा इसकी एक पीडीएफ कॉपी सभी स्व-सत्यापित सहायक दस्तावेजों के साथ रोजगार समाचार में इस रिक्ति के प्रकाशन से 21 दिनों के भीतर satender.p@nic.in पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation