मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स, FAD ने ट्रेड्समैन मेट, LDC, मटेरियल असिस्टेंट एवं फायरमैन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 3 मार्च 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 3 मार्च 2018
पदों का विवरण:
कुल पद- 125 पद
- ट्रेड्समैन मेट- 102 पद
- LDC- 11 पद
- मटेरियल असिस्टेंट- 08 पद
- फायरमैन- 04 पद
---
लोकप्रिय सरकारी नौकरियां
- 10वीं पास जॉब अलर्ट; ये 65000+ वेकेंसी करेंगे आपके सरकारी नौकरी के सपने को साकार
- कर्मचारी चयन आयोग झारखण्ड ने समूह घ के 265 पदों पर भर्ती निकाली, करें आवेदन
- स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में लाइफ गार्ड की निकली है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
- रेलवे 62907 ग्रुप डी भर्ती 10वीं पास के लिए
- रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा 2018 का सिलेबस व एग्जाम स्कीम यहाँ से डाउनलोड करें
- लास्ट डेट बढ़ी: रेलवे 27019 लोको पायलट एवं टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन अब 31 मार्च तक
- 70000 नौकरियां 10वीं पास के लिए, करें सरकारी नौकरी के सपने को साकार
- डाक विभाग में पोस्टमैन और मेल गार्ड की नौकरी, 10वीं पास के लिए मौका
- डाटा इंट्री जॉब्स: 248 पदों पर ऐसे करें आवेदन
- ऑल इंडिया टीचर जॉब्स: देश में है बम्पर नौकरियां, जानें कहाँ और कैसे करें आवेदन
- बिहार पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 100 कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफेकेशन जारी, करे आवेदन
- यहाँ निकली है पैरामेडिकल प्रोफेशनल के लिए 1000+ जॉब्स; देखें लिस्ट
- अपरेंटिस जॉब अलर्ट; 3000+ लेटेस्ट नौकरियों के लिए देखें यहाँ लिस्ट
- ग्रेजुएट जॉब्स: युवाओं के लिए इन विभागों में निकली है ढेरों सरकारी नौकरियां
- ITBP में 134 ग्रुप ‘C’ पदों के लिए 10वीं पास योग्यता, सैलरी रु. 69100 तक
- CISF कांस्टेबल की 447 वेकेंसी; 10वीं पास चाहिए योग्यता
- नहीं है लॉ की डिग्री पर कोर्ट में चाहते हैं नौकरी ? तो यहाँ है 2178 सरकारी नौकरियां
- यहाँ हैं 700 नर्सिंग जॉब्स, करें शीघ्र आवेदन
- बिजली विभाग में 325 असिस्टेंट इंजीनियर की वेकेंसी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की भर्ती
----
टॉप डिफेंस जॉब्स 10वीं पास के लिए - जानें योग्यता और सेलेक्शन क्राइटेरिया
शैक्षणिक योग्यता:
ट्रेड्समैन मेट- 10वीं कक्षा पास.
LDC- 12वीं पास
मटेरियल असिस्टेंट- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या मटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग के किसी भी डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना आवश्यक है.
फायरमैन- 10वीं कक्षा पास.
आयु सीमा:
फायरमैन- 10वीं कक्षा पास
आयु सीमा:
LDC, फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट- 18 से 25 वर्ष
मटेरियल असिस्टेंट- 18 से 27 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट/लिखित टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 3 मार्च 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
----
टॉप डिफेंस जॉब्स
रक्षा मंत्रालय में 125 LDC, फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, मटेरियल असिस्टेंट पदों के लिए अधिसूचना जारी
रक्षा मंत्रालय में फायरमैन पदों की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के अंतर्गत जूनियर रिसर्च फेलो पदों के लिए करें आवेदन
रिपब्लिक डे पर इंडियन आर्मी में करें अप्लाई, JAG एवं NCC इंट्री स्कीम के तहत हो रही है भर्ती
आर्मी रिक्रूटमेंट रैली तेजपुर के लिए - ऑनलाइन आवेदन; सोल्जर पदों पर भर्ती
इन्डियन नेवी में एग्जीक्यूटिव/ एजूकेशन ब्रांच में एसएससी अधिकारियों के 38 पदों पर भर्ती
नेवी में एग्जीक्यूटिव/ टेक्निकल ब्रांच में 108 ऑफिसर्स के पदों पर आवेदन
DGQA CQAE (नौसेना), सिकंदराबाद में स्टेनोग्राफर एवं सुप्रीटेंडेंट पदों के लिए करें आवेदन
एयर फोर्स में पायलट कैसे बनें? जानें क्या है चयन प्रक्रिया, सैलरी और योग्यता मानदंड
एयर फोर्स में पायलट कैसे बनें?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation