छात्रों को हम यहाँ कक्षा 10वीं विज्ञान विषय के चैप्टर 6 "जैव प्रक्रम" को पूरे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध करा रहे हैं. UP बोर्ड के छात्रों के लिए नए सत्र में सबसे अच्छी उपलब्धि अकादमिक स्तर पर यह है कि अब छात्रों को UP बोर्ड के पुराने पाठ्यक्रम की जगह ncert की किताबें पढ़नी है. तथा नए सत्र में छात्रों को अपने इस बदले हुए पाठ्यक्रम को लेकर जहाँ कई तरह के प्रश्न है वहीं नए पाठ्यक्रम को अब जानने के बाद पढ़ाई की सही रणनीति तैयार करना भी अति आवश्यक है.
Ncert के पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा 10वीं- ‘चैप्टर 6’ के हिंदी पीडीऍफ़ को उपलब्ध कराने का सबसे बड़ा लाभ छात्रों को यह है कि छात्र आसानी से इस चैप्टर के सभी टॉपिक्स को हिंदी में अब तैयार कर सकते हैं.
करियर का सही चयन करने के लिए स्टूडेंट्स खुद से ज़रूर करें ये 4 सवाल
साथ ही साथ छात्रों को सलाह है कि वह इन सभी टॉपिक्स को अच्छी तरह समझने के बाद चैप्टर में दिए गए प्रश्नों को हल करें. क्यूंकि जब आप प्रैक्टिस करते हैं तो आपको समझ आता है कि आप पूरे चैप्टर में किस टॉपिक में स्ट्रोंग हैं और किस टॉपिक में वीक है तथा जितना आप प्रैक्टिस करते जाएंगे उतनी ही आपकी पकड़ इन टॉपिक्स पर मजबूत होगी.

यहाँ हम विशेष रूप से इस चैप्टर के महत्वपूर्ण टॉपिक्स को भी अंकित कर रहे हैं ताकि छात्र सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को एक-एक कर विस्तार रूप में दिए गए चैप्टर के पीडीऍफ़ से पढ़ सकें.
1. जैव प्रक्रम क्या है?
2. पोषण
3. सजीव अपना भोजन कैसे प्राप्त करते हैं
4. स्वपोषी पोषण
5. विषमपोषी पोषण
6. जीव अपना पोषण कैसे करते हैं
7. मनुष्य में पोषण
8. वहन
9. हमारा पंप-ह्रदय
10. उत्सर्जन
11. पादप में उत्सर्जन
पूरे चैप्टर को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
मां-बाप के सपने को पूरा करने को श्रद्धा ने लिया संकल्प