नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंपावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद मल्टीपल डिसेबिलिटीज (एनआईईपीएमडी) ने कंसल्टेंट के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 15 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 जून 2017
पदों का विवरण :
कंसल्टेंट : 03 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
रीहैबिलिटेशन के किसी भी क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री/एमएसडब्ल्यू/एमबीएया स्नातकोत्तर डिग्री के साथ रीहैबिलिटेशन के क्षेत्र में डिप्लोमा. दैनंदिन कार्यों में कंप्यूटर-एप्लीकेशंस की जानकारी. प्रोफेशनल के रूप में आरसीआईरजिस्ट्रेशन.
आयु-सीमा :
35 वर्ष से कम.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 15 जून 2017 तक“निदेशक, एनआईईपीएमडी, ईसीआर, मुत्तुकाडू, कोवलम पोस्ट, चेन्नई-603 112, तमिलनाडूको भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation