नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ लोकोमोटर डिज़िबिलिटी (दिव्यांगजन) (NILD), कोलकाता ने अकाउंटेंट, टाइपिस्ट, लेक्चरर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार अख़बारों में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिन (15 जुलाई 2017) के भीतर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - समाचारपत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिन (15 जुलाई 2017) के भीतर.
NILD, कोलकाता में पदों का विवरण:
• लेक्चरर (फिजियोथेरेपी) - 01 पद
• लेक्चरर (व्यावसायिक चिकित्सा) - 01 पद
• प्रशासनिक अधिकारी - 01 पद
• पुनर्वास अधिकारी (सामाजिक कार्य/ नियुक्ति) - 01 पद
• प्रोस्टेटिस्ट एंड ओर्थोस्टिस्ट - 01 पद
• अकाउंटेंट - 01 पद
• विशेष शिक्षक- 01 पद
• ओरिएंटेशन और मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर - 01 पद
• सहायक - 01 पद
• क्लिनिकल सहायक (एसपी और एचजी) - 01 पद
• क्लिनिकल सहायक (एमआर) - 01 पद
• कार्यशाला पर्यवेक्षक सह स्टोर कीपर- 01 पद
• टाइपिस्ट/ लिपिक - 01 पद
अकाउंटेंट, टाइपिस्ट, लेक्चरर और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
अकाउंटेंट, टाइपिस्ट, लेक्चरर और अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता:
• लेक्चरर (फिजियोथेरेपी) – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भौतिक चिकित्सा में मास्टर डिग्री.
• लेक्चरर (व्यावसायिक चिकित्सा) – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से व्यावसायिक चिकित्सा में मास्टर डिग्री.
• प्रशासनिक अधिकारी - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर या एमबीए की डिग्री.
• पुनर्वास अधिकारी (सामाजिक कार्य / नियुक्ति) - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सामाजिक कार्य / पुनर्वास कार्य / समाजशास्त्र / मनोविज्ञान या समकक्ष में स्नातकोत्तर डिग्री.
• प्रोस्टेटिस्ट एंड ओर्थोस्टिस्ट - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोस्थेटीस्ट एंड ऑर्थोटिस्ट में डिग्री.
• अकाउंटेंट - कंप्यूटर के ज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वाणिज्य स्नातक की डिग्री.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
NILD, कोलकाता में अकाउंटेंट, टाइपिस्ट, लेक्चरर और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन (15 जुलाई 2017) के भीतर अपने आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज अधिसूचना में उल्लिखित पते पर भेज सकते हैं.
4000+ नर्स जॉब्स: एम्स, ऋषिकेश, एम्स रायपुर, ICSIL एवं अन्य संगठनों में, जल्द करें आवेदन
नेशनल सेंटर फॉर अंटार्कटिक एंड ओशियन रिसर्च में इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य 26 पदों के लिए करें आवेदन
NABARD मे बनें असिस्टेंट मैनेजर, 91 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
गोरखा भर्ती डिपो ने MTS, बूटमेकर व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation