राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट यहाँ देखें
RBSE 8th Result 2025 PSP Code: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा संकुल, जयपुर से जारी किया गया, जहां राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन माध्यम से परिणाम जारी। छात्र अपना रिजल्ट राजशाला दर्पण पोर्टल (rajshaladarpan.nic.in) और rajpsp.nic.in पर जाकर रोल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं। लिंक एक्टिव होते ही लाखों छात्रों को राहत मिलेगी। वहीं यदि ऑफिसियल रिजल्ट लिंक rajshaladarpan.nic.in क्रैश हो जाता है तो छात्र rajpsp.nic.in विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते है. बता दें कि 8वीं की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गयी थी जिसमें 12 लाख 64 हजार 618 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे.
RBSE 8th Result 2025 रिजल्ट LINK:
मार्कशीट लिंक- 1 | |
मार्कशीट लिंक- 2 | |
मार्कशीट लिंक- 3 | rajresults.nic.in |
RBSE 8वीं रिजल्ट 2025: एप्लिकेशन नंबर से ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in या rajpsp.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर "RBSE Class 8th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- जिला, रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
- फिर "सबमिट" या "View Result" बटन पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर रिजल्ट आते ही डाउनलोड करें और प्रिंट लें।
RBSE 8th Result 2025 Live: सीकर शिखर पर, धौलपुर सबसे पीछे
राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2025 में सीकर जिला रहा अव्वल, जहाँ 98.73% लड़के और 99.23% लड़कियों ने मारी बाजी। वहीं, धौलपुर जिला परिणामों में सबसे पीछे रहा, जहां कुल पास प्रतिशत 93.37% रहा। इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 92.55% और लड़कियों का 94.27% रहा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation