हरियाणा राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में स्पोर्ट्स कोटा के तहत नियुक्ति हेतु प्रतिभाशाली खिलाडियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है.
राज्य सरकार के अनुसार ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने सीनियर लेवल पर ओलम्पिक, पैरालम्पिक, एशियन खेल, एशियन पैरा खेल, कॉमनवेल्थ खेल (पैरा खेल), वर्ल्ड चैंपियन (1 / 2 / 4 वर्ष में एक बार), आईबीएसए विश्व खेल, डैफलम्पिक, यूनिवर्सिटी खेल, कॉमनवेल्थ / एशियन चैंपियनशिप (1 / 2 / 4 वर्ष में एक बार) तथा विशेष ओलम्पिक जैसी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया हो आवेदन के पात्र हैं.
इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा राज्य के लिए खेला हो या हरियाणा राज्य का निवासी हो. उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है. ऐसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय स्तर पर किसी अन्य राज्य या संघ शासित क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया हो वह इन पदों के लिए आवेदन के पात्र नहीं हैं.
उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन निदेशक खेल तथा युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा को भेज सकते हैं. उम्मीदवार को व्यक्तिगत आयोजन के लिए निर्धारित प्रारूप-I तथा टीम आयोजन के लिए प्रारूप-II में आवेदन करना होगा. आवेदन मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ के प्रधान या महासचिव द्वारा अग्रसारित होना आवश्यक है.
भर्ती के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://haryanasports.gov.in/ लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
MS धोनी को मिली थी रेलवे में नौकरी; जी हाँ स्पोर्ट्स कोटे से भी खुले हैं सरकारी नौकरी के दरवाजे
खेल कोटे से सरकारी नौकरी पाना नहीं है मुश्किल; जानें पात्रता मानदंड, उम्र सीमा और अन्य जानकारी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation