मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट, सफदरजंग हॉस्पिटल & वीएमएमसी ने अस्पताल के विभिन्न विभागों में जूनियर रेजिडेंट (नॉन-पीजी) एमबीबीएस एवं बीडीएस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 3 दिसंबर 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 3 दिसंबर 2019, अपराहन 3 बजे तक.
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 147 पद
जूनियर रेजिडेंट (नॉन-पीजी) एमबीबीएस- 134 पद
जनरल- 40 पद
ओबीसी- 48 पद
एससी- 30 पद
एसटी- 16 पद
जूनियर रेजिडेंट (नॉन-पीजी) डेंटल सर्जरी & मैक्सीलोफेसिअल सर्जरी- 12 पद
डेंटल सर्जरी- 7 पद
मैक्सीलोफेसिअल सर्जरी- 5 पद
वेतन:
वेतन मैट्रिक्स का 10 लेवल स्तर पर 56100 रुपया + एनपीए एवं केंद्र सरकार में नियमों के तहत अन्य स्वीकार्य भत्ते.
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
जूनियर रेजिडेंट (नॉन-पीजी) एमबीबीएस- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री एवं अनिवार्य रूप से दिल्ली मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत.
जूनियर रेजिडेंट (नॉन-पीजी) डेंटल सर्जरी & मैक्सीलोफेसिअल सर्जरी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीडीएस डिग्री.
चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. विभिन्न विभागों में सीटों के आवंटन के लिए लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट स्कोर के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद पर आवेदन कर सकते हैं और संस्थान के डायरी और डिस्पैच सेक्शन (गेट नंबर 2 के पास एवं बैंक ऑफ बड़ौदा सफदरजंग अस्पताल शाखा के पास) के पते पर आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2019 तक 03:00 बजे तक है.
आवेदन शुल्क:
जनरल- 500 रुपया
ओबीसी- 250 रुपया
(एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए कोई शुल्क नहीं)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation