SBI ने क्लर्क भर्ती परीक्षा 2018 के पैटर्न, चयन प्रक्रिया और आयु सीमा में बदलाव किये हैं. आइये जानते हैं क्या हुए हैं बदलाव-
परीक्षा पैटर्न परिवर्तन - इस वर्ष SBI ने सेक्शनल टाइमिंग की शुरुआत की है. प्रत्येक सेक्शन को पूरा करने के लिए 20 मिनट दिए गए हैं. यह एक बड़ा परिवर्तन है जो बैंक द्वारा शुरू किया गया है.
आयु सीमा में परिवर्तन - अब विधवा, तलाकशुदा महिला व महिला जो न्यायिक रूप से अपने पतियों से अलग हो गये हैं, और जो पुनर्विवाह नहीं कर रहे हैं वे अब 7 वर्ष तक छूट के पात्र होंगे. इससे पहले, इन श्रेणियों के लिए आयु सीमा में 9 वर्ष का छूट था.
चयन प्रक्रिया में परिवर्तन - पहले, प्रीमिम्स ऑनलाइन टेस्ट, मेंस ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू और ऑफिशियल या लोकल लैंग्वेज की परीक्षा सहित 4 चरणों के माध्यम से क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता था, लेकिन अब केवल 3 चरण होंगे- प्रीमिम्स, मेन और लोकल लैंग्वेज टेस्ट.
भारतीय स्टेट बैंक, देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक होने के कारण हर साल युवा स्नातकों और अनुभवी कर्मियों के लिए हजारों रिक्तियों की घोषणा करता है. आज देश के प्रमुख बैंकों में रोजगार पाना युवा का सपना होता है.
इस साल, SBI ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के लिए 8000 से अधिक रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी किये हैं. बैंकिंग की तैयारी करने वाले हर उम्मीदवार पूरे वर्ष इस अवसर के लिए इंतजार में रहता है, ताकि देश के सबसे बड़े बैंक में अपना करियर बना सकें, रोमांचक और प्रेरक वातावरण में काम कर सकें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation