स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आधिकारिक वेबसाइट पर SBI PO प्रीलिम एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आवेदक अपने SBI PO एडमिट कार्ड 8 अप्रैल से 7 मई 2017 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
SBI PO आवेदन के पंजीकरण के समय आवेदकों द्वारा कैप्चा के साथ दिया गया उनका पंजीकरण नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि उन्हें सत्यापन के लिए प्रदान करना होगा. यदि आवेदक अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के बारे में अनिश्चित हैं तो उन्हें पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी गई एकनॉलेजमेंट मेल देखनी चाहिए.
इससे पहले, SBI ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2313 पदों पर के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च 2017 थी. हजारों उम्मीदवारों ने SBI PO प्रीलिम एग्जाम के लिए पंजीकरण करवाया है. SBI द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा 29 और 30 अप्रैल, 2017 तथा 6 और 7 मई 2017 को आयोजित होने वाली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation