छात्रों में हमेशा बोर्ड के एग्जाम को लेकर चिंता बनी रहती हैं। लेकिन बोर्ड का एग्जाम कोई ऐसा एग्जाम नहीं हैं कि आप इसमें अच्छा न कर पाएं । थोड़ी सी प्लानिंग और टिप्स को अपना कर आप बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप कर सकते हैं या फिर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। आज के लेख में हम आपको बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने या टॉप करने के लिए एक खास तरीका बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं कि यह टिप किस प्रकार हमारी मदद करेंगी :
• कई बार छात्र एग्जाम के समय टॉपिक्स को रटने लगते हैं तथा पेपर के दौरान कई सवाल ऐसे बदल कर आ जाते हैं, जिनके बारे में छात्रों को समझ ही नहीं आता है कि उस प्रश्न का उत्तर कैसे करें, जिससे स्टूडेंटस में इन प्रश्नों को देखकर घबराहट होने लगती हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि आप विषय को रटने की बजाये उसे अच्छी तरह से समझ कर पेपर दें ताकि आपको उस विषय से सम्बंधित हर सवाल का जवाब पता हो।
• आजकल हर घर में मोबाइल और कम्प्युटर होते ही हैं। कुछ दिनों के लिए इन चीजों को अपने से दूर कर दें। खासकर बच्चों को गेमिंग आदि का कुछ ज़्यादा शौक होता है, तो आप यहाँ खुद को आकर्षित न करें और मोबाइल तथा कम्प्युटर में बिताए जाने वाले वक़्त में कटौती करें।
• अपना एक टाइम बना लें जब आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर को कुछ समय दे सकें जिससे आप अपने आप को अपडेट कर पाएं| आजकल हर तरह के स्टडी मटेरियल ऑनलाइन मिल जाते है जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है |
• एग्जाम के समय छात्रों की यह भी एक समस्या होती है कि उन्हें सब आता था लेकिन लिखने का समय नहीं मिला। यह दिक्कत आपके साथ न हो इसीलिए लिखने की आदत डालें, इससे आपको दो फायदे होंगे। आपकी लिखने की स्पीड तो अच्छी होगी ही साथ ही आपकी लिखावट में भी सुधार होगा जो बेहतर मार्क्स के लिए आपकी मदद करेगा। इसके लिए आप पुराने 5 साल के पूछे प्रश्नों को समय सीमा के अनुसार प्रक्टिस कर सकते हैं जिससे आपको एग्जाम में लिखने की भी अच्छी प्रैक्टिस होगी तथा बोर्ड एग्जाम में कई प्रश्न दोहराएँ भी जाते हैं जिसे प्रक्टिच्स करने पर आप आसानी से हल कर पाएंगे|
• हर सब्जेक्ट को टाइम के अनुसार विभाजित करके पढ़ाई करें। जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर हैं, उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा टाइम दें। लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें की जिस विषय पर आपको अच्छी जानकारी है उसे रिविजन करने के लिए भी समय दें। ऐसा नहीं होना चाहिए की सिर्फ आप उन्ही विषयों को समय देते हैं जिनमे आप कमज़ोर हैं और उन विषयों को दोहराते भी नहीं हैं जिनमे आप मजबूत हैं। यानी की जो विषय आपको ठीक तरीके से आते हैं उन्हें अच्छे से दोहराए और कमजोर विषयों पर थोड़ा अधिक समय लगाएं।
• टॉपिक्स को दोहराने का सबसे सरल तरीका है आपके खुद के बनाये नोट्स | नोट्स हमेशा आपकी मदद करेंगे | जब भी आप पढ़ें या रिवीजन करें तो ध्यान से उन टॉपिक्स के नोट्स बनाते चलें| अक्सर छात्र पढ़ाई टालते हैं और बाद में पूरा सिलेबस देखकर दवाब में आ जाते हैं, उस समय आपके बनाये नोट्स बहुत सहायक रहते है|
निष्कर्ष- इस आर्टिकल में बताए गये सुझाव को अगर आप अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी में आज से ही अपनाना शुरू करें तो बोर्ड एग्जाम में 90% से अधिक मार्क्स आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, ज़रूरत है तो बस एग्जाम की तैयारी नियमित रूप से करने की और साथ ही साथ अपनी तरफ से बोर्ड एग्जाम की तैयारी में कोई कसर न छोड़ें की |
शुभकामनायें !!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation