SSC CGL notification 2017: नोटिफिकेशन देखे @ssc.nic.in

इस लेख में हमने विस्तृत विवरण के साथ एसएससी-सीजीएल 2017-18 परीक्षाओं के लिए उसके टीयर –1,2,3 4 के बारे में सभी महत्वपूर्ण तारीखें दी हैं| यहां पढ़ें-

May 16, 2017, 11:59 IST
SSC CGL Exam Calendar 2017-18
SSC CGL Exam Calendar 2017-18

प्रिय आकांक्षियों, एसएससी ने देरी के बाद बहु प्रतिक्षित एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए अपनी अधिसूचना जारी कर दी है| एसएससी विभिन्न सरकारी विभागों/ मंत्रालयों में ग्रेड 'बी' और 'सी' के अधिकारियों की भर्ती करता है. इससे पहले भी एसएससी ने इसकी अधिसूचना जारी की है लेकिन कुछ आधिकारिक कारणों की वजह से इसमें देरी हुई थी| इस देरी के पीछे का कारण एसएससी द्वारा एसएससी सीजीएल 2016 परीक्षा और अन्य एसएससी परीक्षाएं यानि सीएचएसएल/ एमटीएस/ स्टेनोग्राफर आदि के आयोजन में हो रही समस्याओं को माना जा रहा है. हालांकि प्रमुख परीक्षाएं अभी तक पूरी नहीं हुई हैं| आखिरकार एसएससी ने अपने परीक्षा और अधिसूचना कैलेंडर की घोषणा कर दी है. आईए उस पर नजर डालते हैं|

SSC CGL 2017: मौखिक तर्क के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नीतियाँ

एसएससी सीजीएल 2017: पिछला कैलेंडर

एसएससी ने इससे पहले अपनी प्रमुख परीक्षा संयुक्त स्नातक स्तर 2017 (कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल 2017) टीयर-1 को निम्नलिखित कार्यक्रम पर आयोजित करने का फैसला किया था : -

क.    एसएससी सीजीएल 2017 के विज्ञापन की तारीख:-11 मार्च 2017

ख.    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: - 15 अप्रैल 2017

ग.     सीजीएल टीयर-1 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख: - 19 जून 2017  से 2 जुलाई, 2017

SSC CGL 2017-18: नॉनवर्बल रीजनिंग के लिए तैयारी टिप्स और विषय

एसएससी सीजीएल 2017: चयन प्रक्रिया

एसएससी ने पिछले वर्ष से कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं की शुरुआत कर अपनी चयन प्रक्रिया में संशोधन किया है. जैसा कि नीचे बताया जा रहा है, चयन प्रक्रिया में चार चरण होते हैं-

क.    टीयर– 1:– कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ/ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पत्र -200 अंक)

ख.    टीयर-2:- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ/ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पत्र –प्रत्येक पेपर 200 अंकों का)

ग.     टीयर-3:- लिखित परीक्षा (वर्णनात्मक प्रश्न पत्र -100 अंक)

घ.     टीयर-4: - कंप्यूटर टेस्ट/ स्किल (कौशल) टेस्ट (जहां लागू हो)

जानिए एसएससी परीक्षा में सफल होने के लिए टॉपर की रणनीति

एसएससी सीजीएल 2017-18: परीक्षा कैलेंडर

एसएससी ने 11 अप्रैल 2017 को एसएससी सीजीएल 2017-18 की परीक्षाओं की तारीख को हाल ही में  अपडेट किया है.  

क.    एसएससी सीजीएल 2017 ऑनलाइन आवेदन करने की तारीखें: -16 मई 2017 से 16 जून 2017

ख.    एसएससी सीजीएल कंप्यूटर आधारित टीयर-1 परीक्षा 2017: - 1 अगस्त 2017 से 20 अगस्त  2017

ग.     एसएससी सीजीएल कंप्यूटर आधारित टीयर-2 परीक्षा 2017:- 10 नवंबर 2017 से 11 नवंबर 2017

घ.     एसएससी सीजीएल टीयर-3 वर्णनात्मक पेपर 2017:- 21 जनवरी, 2018

ङ.      एसएससी सीजीएल टीयर-4 2017 (यदि लागू हो तो): - फरवरी, 2018

एसएससी की तैयारी के दौरान अभ्यास की जाने वाली गलत रणनीतियां

हमने, jagranjosh.com पर, एसएससी द्वारा उसकी सीजीएल प्रवेश के बारे में हाल में किए गए बदलावों की जानकारी दी है| अधिक विस्तृत जानकारी के लिए, आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानि ssc.nic.in को देख सकते हैं तथा हाल में होने वाले सभी अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे एसएससी के आधिकारिक वेबपेज पर विजिट करते रहें| 

नोटिफिकेशन देखे - यहां

शुभकामनाएं!

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News