कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी परीक्षा 2016 के लिए अपटेड जारी किया है. आयोग ने एसएससी परीक्षा 2016 के अंतर्गत सभी परीक्षाओं के लिए अपडेट जारी किया है.
अपडेट के अनुसार, एसएससी की यूडीसी के सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 03 दिसंबर 2016 को सफलतापूर्वक आयेजित कर ली गई है और दिल्ली पुलिस / सीपीओ और सीआईएसएफ हेतु एएसआईएस परीक्षा 2016 (टियर II) 18 दिसंबर 2016 को आयोजित की जायेगी. दिल्ली पुलिस /सीपीओ और सीआईएसएफ हेतु एसआई परीक्षा 2016 (टियर II) के एडमिट कार्ड भी विभिन्न क्षेत्रों में जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जेई परीक्षा 2016 (पेपर-प्रथम) जो कि 20 दिसंबर 2016 से 23 दिसंबर 2016 को होना निर्धारित था, प्रशासनिक कारणों से पुनर्निर्धारित किया गया है. जेई परीक्षा 2016 अब फरवरी 2017 में आयोजित की जाएगी. आयोग द्वारा जल्द ही सटीक तिथि सूचित की जाएगी. उम्मीदवारों के पास अब एसएससी जेई परीक्षा 2017 की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है.
इसके अलावा, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा 2016 (टियर-I) यानि, एसएससी सीएसएसएल परीक्षा 2016 पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्थात 7 जनवरी 2017 से 5 फरवरी 2017 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के लिए नीचे दिया गया लिंक देख सकते हैं.
एसएससी ने सब इंस्पेक्टर पद हेतु सीआईएसएफ टीयर – II परीक्षा 2016 के ई-एडमिट कार्ड जारी किए
SSC Issued e-Admit Card for Sub-Inspectors in Delhi Police, CAPFS & ASI in CISF Tier-II Exam 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation