कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ओबीसी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए बड़ी राहत की घोषणा किया है. आयोग ने उम्मीदवारों को ओबीसी प्रमाण पत्र जमा कराने में छूट देते हुए यह तय किया है कि अब उम्मीदवारों को एसएससी द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा के लिए पहले से निर्धारित समय के भीतर ओबीसी प्रमाण पत्र नहीं देना होगा.
आयोग द्वारा जारी संछिप्त अधिसूचना के अनुसार अब SSC के विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कट ऑफ तिथियों के भीतर जारी ओबीसी प्रमाण पत्रों को आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि से 3 साल पहले तथा आवेदन की समाप्ति तिथि के 180 दिनों तक जमा कर सकते हैं.
इस संबंध में छात्रों को होने परेशानियों को देखते हुए आयोग ने यह कदम उठाया है.
अधिसूचना के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने किसी भी परीक्षा या अंतिम परिणाम के लिए दस्तावेज सत्यापन का चरण पूरा कर लिया है या 23 जनवरी 2017 के बाद परिणाम घोषित किए जाने की स्थिति में ओबीसी प्रमाण पत्र अगर अगर आयोग में जमा नहीं है तो इसके लिए प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए संछिप्त अधिसूचना को देखें.
---
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती: क्लास 'C' 'D' के 9629 पदों पर भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation