जैसे कि बोर्ड के एग्जाम होने में अब कुछ ही वक्त बचा है तो इस समय हर विद्यार्थी एग्जाम के दबाव में होगाl ऐसे में सबसे बड़ा सवाल जो विद्यार्थियों के दिमाग में चल रहा होगा वो यह है कि इन बचे हुए कुछ दिनों में कैसा स्टडी रूटीन अपनाएं जिससे बोर्ड परीक्षा के लिए सही ढंग से तैयारी भी हो सके और अन्य रोज़ के अन्य कार्य भी प्रभावित ना होंl तो अगर आप भी इस समस्सया का समाधान चाहते हैं तो इस लेख में नीचे बताए गए कुछ सरल टिप्स को ध्यान से पढ़ें और उनपे अमल करते हुए अपनी दिनचर्या तैयार करेंl
बोर्ड परीक्षा में लाना चाहते हैं अच्छे अंक? तो रिविजन के साथ-साथ इन टिप्स को अपनाना होगा ज़रूरी
नीचे दिए गए टिप्स को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या तैयार करें:
1. अपने दिन की शुरुआत सुबह जल्दी उठकर करें
सुबह की ताज़ी हवा व शांत वातावर्ण पढ़ाई के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है क्योंकि इस समय रात भर की नींद के बाद आपका दिमाग बिलकुल फ्रेश व रिचार्ज होता है जो आसानी से चीज़ों पर फोकस कर सकता है जिससे उन्हें याद करना आसान हो जाता हैl
2. हर दिन के लिए एक स्टडी टारगेट तैय कर लें
बिना किसी टारगेट के आपको अपनी उपलब्धि का पता नहीं चल पाताl इसके अलावा पहले से तैय किया टारगेट आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता हैl तो सबसे पहले ये तैय करें कि दिन के अंत तक आपको कितना पढ़ना हैl याद रखें आपका टारगेट आपकी क्षमता के मुताबिक हो जिसे आप पूरा कर सकोl
3. अपने फ्री टाइम का करें सही विभाजन
सुबह जल्दी उठने के बाद स्कूल जाने से पहले लगभग एक से डेढ़ घंटा (5:00 am से 6:30 am)पढ़ाई के लिए निकालें और फिर वापिस आने के बाद आपके पास जितना टाइम बचता है उसका सही विभाजन करेंl इस समय में आपको पढ़ाई के साथ-साथ शरीर व दिमाग को फ्रेश रखने वाली गतिविधियों को भी एक समान महत्त्व देना होगाl
4. मुश्किल विषय को दें ज़्यादा समय
टाइम मैनेजमेंट के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि जो टॉपिक आपको आज तैयार करने हैं उनमे से मुश्किल टॉपिक के लिए थोड़ा अधिक समय दें और जिन टॉपिक्स में आपका अधिक इंटरेस्ट है या जिनको आप आसानी से याद कर सकते हो उनको थोड़ा कम समय देंl
5. हर रोज़ कम से कम एक मुश्किल टॉपिक ज़रूर पढ़ें
आपको पता होना चाहिए कि कौनसे सब्जेक्ट में कौनसे टॉपिक आपको मुश्किल लगते हैंl मुश्किल टॉपिक्स की एक लिस्ट बनालें और हर रोज़ कम से कम एक टॉपिक को अच्छे से तैयार कर लेंl ऐसा कभी न हो कि आप एक दिन में जो टॉपिक पढ़ रहे हैं वो सभी मुश्किल होंl इससे आपका पढ़ाई से मन बहुत जल्दी उठ जायेगा और आप अधिक थका हुआ और बोर महसूस करोगेl
अगर परीक्षा में करना चाहते हैं टॉप तो इस तरह बनाएं स्टडी नोट्स
6. पढ़ाई के प्रति ईमानदारी दिखाएँ
जैसे कि आप ने हर रोज़ के लिए एक टारगेट तैय किया है कि आप रात में सोने से पहले इतने टॉपिक्स को तैयार करेंगे तो इसका मतलब ये बिलकुल नहीं होना चाहिए कि आपने टारगेट पूरा करने के चक्कर में उन टॉपिक्स की गहराई तक ना जाके सिर्फ़ उन्हें पढ़ते हुए आगे बढ़ते गए और जब आपको उन टॉपिक्स के बारे में पूछा गया तो दिमाग में सबकुछ साफ़ हो गयाl ऐसी स्थिति से बचने के लिए हर टॉपिक को पढ़ते हुए खुद से ईमानदारी दिखाएँ कि क्या आपने सही में उस टॉपिक को पढ़ा और अच्छे से समझा हैl
7. खेल-कूद, टीवी जैसी मनोरंजक गतिविधियों के लिए समय ज़रूर निकालें
सुबह से लेकर शाम तक की मेहनत चाहे स्कूल में हो या घर में, से उबरने के लिए कोई न कोई मनोरंजक गतिविधि ज़रूर अपनानी चाहिएl शाम में स्कूल से आने के बाद थोड़ा आराम आराम करें और फिर लगभग दो से तीन घंटे (जैसे कि 4:30 pm से 7: 00 pm) पढ़ने के बाद कम से कम 1 घंटे के लिए कोई खेल खेलें, म्यूजिक सुनें, स्विमिंग के लिए जाएँ या अपनी मनपसंद कोई भी एक्टिविटी करें जिससे आपकी सारे दिन की थकावट भी दूर हो और आपका माइंड भी परेश हो सकेl
8. सोने से पहले पढ़ाई के लिए निकालें क्वालिटी टाइम
मनोरंजन के बाद वापिस अपने स्टडी रूटीन की ओर आ जाइयेl लग भाग एक से दो घंटे (7:30 pm से 9:00pm तक ) के लिए पढ़ने के लिए बैठेंl पूरे मन व एकाग्रता के साथ पढ़ाई करते हुए इस समय का भरपूर लाभ उठायेंl
9. रात में जल्दी सोने की आदत डालें
आज का स्टडी सेशन ख़तम हो गया हैl अब रात के भोजन यानि डिनर का समय हैl खाना खाने के बाद कुछ बीस से पच्चीस मिनट के लिए फिर से ब्रेक लें जिस दौरान आप थोड़ा टहल सकते हैं या अगले दिन स्कूल जाने के लिए अपनी बुक्स, यूनिफार्म वगैरा तैयार करके रख सकते हैंl लेकिन आपको 10:00 से 10:30 तक सभी काम निपटाकर सो जाना है ताकि आप अगली सुबह जल्दी उठकर नए दिन की शुरुआत कर सकेंl
निष्कर्ष
सही प्लान से किया गया हर काम सफ़लता के मुकाम तक ज़रूर पहुँचता हैl इसी प्रकार बोर्ड परीक्षा में मनचाहे अंक हासिल करने के लिए आपको एक उचित प्लान व रूटीन अवश्य अपनाना चाहिएl आपका बनाया हुआ सही रूटीन ही आपको बोर्ड में बेहतरीन परिणाम पाने में सहायता करेगाl
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान कैसे रखें दिमाग को फ्रेश और उर्जा से भरपूर
जाने बोर्ड एग्जाम में हैंड राइटिंग का क्या है महत्त्व और क्या हैं इसको सुधारने के तरीके
Comments
All Comments (0)
Join the conversation