सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन खास है जहाँ 100 से अधिक वेकेंसी की घोषणा की गई है. IFGTB, ITI लिमिटेड, IGMCRI सहित अन्य विभागों में नौकरियों की घोषणा की गई है जिनके लिए आवेदन करना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है.
अगर आप इन वेकेंसियों पर नजर डालें तो पाएंगे कि विभिन्न राज्यों के अलग-अलग विभागों में ढेरों नौकरियों की घोषणा की गई है. अधिकांश पदों के लिए पात्रता मानदंड के अंतर्गत 12वीं कक्षा निर्धारित है. यह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतर मौका है.
हालांकि ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट और सेकेंडरी पास युवाओं के लिए भी ढेरों रिक्तियां मौजूद है. इसके लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार अपना पात्रता मानदंड के अनुसार विभिन्न रिक्तियों का अध्ययन कर उनके लिए आवेदन सुनिश्चित करें.
इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट(IGMCRI) ने सीनियर रेसिडेंट्स एवं जूनियर रेसिडेंट्स/ट्यूटर के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए 13 एवं 14 फरवरी 2017 को आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
वहीँ भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (IFGTB) ने क्लर्क, तकनीकी सहायक व अन्य 38 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 10 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने भी सेंटेनरी हॉस्पीटल में 06 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार 07 एवं 08 मार्च को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
साथ ही साथ ITI लिमिटेड ने साउथ जोन यूनिट्स/ बेंगलूरू, पलक्कड़, आदि में स्थित ऑफिसों में 18 एक्गीक्यूटिव ट्रेनी व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 06 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पांडिचेरी विश्वविद्यालय ने दर्शनशास्त्र में गेस्ट फैकल्टी के 1 पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 13 फरवरी 2017 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
IFGTB में तकनीकी सहायक व अन्य 38 पदों के लिए 10 फरवरी तक करें आवेदन
ITI लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी समेत 18 पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
पांडिचेरी विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के पद के लिए 13 फरवरी तक करें आवेदन
IGMCRI में 58 पदों की वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation