CBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2020 से शुरू होने वाली है और JEE Main 2020 परीक्षा 06.01.2020 से 11.01.2020 तक चलेगी. JEE Main की परीक्षा शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और अब समय आ गया है कि विद्यार्थी अपने द्वारा प्लान की गयी तैयारी पर पूरी तरह फोकस करें. इस लेख में हम विद्यार्थियों को कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें विद्यार्थी JEE Main की परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रयोग कर आने वाली परीक्षा में अपनी रैंक में 30-40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकते हैं.
आइए विस्तार से पढ़ते हैं उन टिप्स के बारे में:
1. अपनी ताकत (Strenght) पर ज्यादा समय दें:
अपना पूरा समय पढ़ी हुई चीज़ों को दोहराने में लगाएं. अब किसी भी नए टॉपिक को पढ़ने का समय नहीं है. अगर आप कुछ नया टॉपिक पढ़ना भी चाहते हैं तो केवल महत्वपूर्ण परिभाष परिभाषाएँ (definitions) और फोर्मुलों पर focus करें. इनके अतिरिक्त सब कुछ आपको बस कन्फ्यूज्ड करेगा.
2. पिछले सालों के पेपर्स का अभ्यास करें:
पिछले सालों के पेपर्स का अभ्यास करें जिससे आपको निर्धारित समय में बहुवैकल्पिक प्रश्न (MCQ) करने में सहायता मिलेगी. इसके साथ-साथ विद्यार्थी Mock टेस्ट भी अटेम्पट कर सकते हैं. विद्यार्थियों को Mock टेस्ट दो रणनीतियों के आधार पर अटेम्पट करने चाहिए जो कि निम्लिखित हैं:
- सबसे पहले विद्यार्थियों को इनफार्मेशन (information) बेस्ड प्रश्न अटेम्पट करना चाहिए, जो पेपर में दिये प्रश्नों का लगभग 10 प्रतिशत होते हैं.
- Process of Elimination का प्रयोग करें. इससे किसी भी प्रश्न के सही उत्तर के मिलने का चांस अधिक बढ़ जाता है.
- गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थी बैक ट्रैक (back track) विधि का प्रयोग कर सकतें हैं. विकल्पों में दी गयी values को प्रश्न में दिये गए समीकरण के satisfy किये जाने पर विद्यार्थियों को प्रश्न का उत्तर आसानी से मिल जाता है. परीक्षा में ऐसे 3-4 प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
3. रिविजन के लिए सही टॉपिक चुनना:
पिछले सालों के पेपर्स के एनालिसिस के आधार पर विद्यार्थियों को ज्ञात होगा कि JEE Main में लगभग 30-40 प्रतिशत प्रश्न इनफार्मेशन (information), फोर्मुलों और परिभाषओं पर आधारित होते हैं. जिन्हें पढ़ना आसान होता है और साथ-साथ विद्यार्थी आसानी से JEE Advanced के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं. इसलिए यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है कि विद्यार्थी क्या पढ़ें और क्या नहीं.
हम Physics, Chemistry और Mathematics विषयों में कुछ ऐसे टॉपिक्स के बारे में बताने चाहेंगे जिन्हें दोहराने में विद्यार्थियों का बहुत कम समय लगेगा, किंतु परीक्षा में उनके ज़्यादा मार्क्स आयेंगे.
1. Physics:
- Units and Dimension,
- Experiment & Errors in Measurement,
- Heat and Thermodynamics,
- Modern Physics,
- Current Electricity and Electrostatics,
- Magnetism,
- Properties of Matter,
- Gravitation and
- SHM
2. Chemistry:
- Atomic Structure,
- Periodic Properties,
- Chemical Bonding,
- Gaseous State,
- Dilute Solutions,
- Chemical Kinetics,
- Nomenclature,
- Isomerism,
- Bio-molecules,
- Polymer,
- Chemistry in Everyday Life,
- Hydrocarbons and
- Metallurgy
3. Mathematics:
- Algebra,
- Coordinate Geometry,
- Differential Calculus and
- Vector & 3D
इन टॉपिक्स में अगर आप कॉंफिडेंट हैं और आपने इनकी बहुत अच्छे से प्रैक्टिस की है तो आप और भी टॉपिक्स पढ़ सकते हैं.
4. रणनीतियाँ बनाने के बाद उनका पालन करें:
विद्यार्थियों को अपने द्वारा बनाई गयी रणनीतियाँ का पालन अवश्य करना चाहिए. JEE Main को अटेम्पट करने की बहुत सी रणनीतियाँ होती हैं किंतु हमारे अनुसार विद्यार्थियों को नीचे दी गयी रणनीति अपनानी चाहिए:
• Exam की शुरआत Chemistry विषय से करें फिर Physics और अंतिम में Mathematics विषय:
ऐसा करने से विद्यार्थी कम समय में ज़्यादा प्रश्न कर पाएँगे जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. विद्यार्थी उनके द्वारा बचाए गए समय का उपयोग ट्रिकी और कठिन प्रश्नों को हल करने में कर सकते हैं. सबसे पहले तीनों विषयों के आसान प्रश्नों को हल करें और उसके बाद अगर समय बचता है तो ट्रिकी और कठिन प्रश्न अटेम्पट करें.
• किसी एक प्रश्न पर ज़्यादा समय बर्बाद नहीं करें:
अगर आप किसी प्रश्न को हल करने में परेशानी महसूस करते हैं तो उसको छोड़ कर अगले प्रश्न को हल करें. JEE Main की परीक्षा में विद्यार्थियों की रैंक उनके द्वारा कितने प्रश्न सही हल किये गए इस पर निर्भर करती है. कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा किसी एक विशेष प्रश्न किये गए प्रयास का मूल्यांकन नहीं करेगा .
• कभी भी ब्लाइंड guess नहीं करें:
इससे अच्छा है कि विद्यार्थी उस प्रश्न को छोड़ दे जिसको हल करने के लिए उनका पास कोई क्लू (clue) नहीं है.
5. Speed and Accuracy:
विद्यार्थियों को हमेशा किसी भी प्रश्न को स्टेप्स में हल करना चाहिए जिससे उनके द्वारा गलती करने कि सम्भावना बहुत कम हो जाती है. सबसे पहले विद्यार्थियों को accuracy पर फोकस करने के बारे में सोचना चाहिए और उसके बाद अधिक प्रश्न करने में. accuracy हासिल करने के बाद विद्यार्थियों का लक्ष्य कम समय में अधिक प्रश्नों को सही हल करने का होना चाहिए.
IIT JEE के रिवीजन नोट्स और परीक्षा Pressure के बारे जानें श्री आनंद कुमार ने क्या कहा
निष्कर्ष:
विद्यार्थी ऊपर दिये गए टिप्स को अपना कर आने वाली JEE Main की परीक्षा में में अपनी रैंक को 30 % तक बढ़ा सकते हैं और JEE Advanced के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation