हर छात्र एक बेहतर करियर का चुनाव करके अपने जीवन में एक ऊंचा मुकाम हासिल करना चाहता है. आज के ज़माने में विद्यार्थियों के पास अलग-अलग करियर ऑप्शंस हैं जैसे कि - फैशन डिजाइनिंग, फैब्रिक डिजाइनिंग, निर्यात, होटल उद्योग, मीडिया और पत्रकारिता, पैकेजिंग, जनसंपर्क, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इत्यादि. ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए सही करियर का चुनाव बहुत ज़रूरी है.
इसलिए हमने यहाँ पर कुछ लोकप्रिय करियर ऑप्शंस के बारे में बताया है. कोई भी विद्यार्थी, 12वीं पास करने के बाद इन करियर ऑप्शंस में से किसी एक को चुन सकता है. ये करियर ऑप्शंस कुछ इस प्रकार हैं:
1 - नागरिक उड्डयन –
शानदार सैलरी पैकेज और दूसरे फायदों के कारण इसे आज के ज़माने का सबका हॉट करियर ऑप्शन माना जाता है. इस फ़ील्ड की कुछ प्रमुख नौकरियां इस प्रकार है: पायलट, हवाई अड्डा प्रबंधक, वायु यातायात नियंत्रक, हवाई अड्डे सुरक्षा, एयर होस्टेस, ग्राउंड स्टाफ इत्यादि इस फील्ड की कुछ प्रमुख पोस्ट हैं.
चुटकियों में सॉल्व होगा मुश्किल से मुश्किल न्यूमेरिकल अगर अपनाओगे ये तरीका
2. फैशन डिजाइनिंग –
ग्लैमर से भरे इस करियर ऑप्शन को चुनने वाले अनेक नामी हस्तियों जैसे अभिनेताओं, अभिनेत्री, प्रसिद्ध मॉडल और अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ अक्सर संपर्क में रहते हैं. इस करियर ऑप्शन के द्वारा आप अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके पूरी दुनियाँ में मशहूर हो सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.
3. सौंदर्य/जीवन शैली (Beauty/Lifestyle) –
महिला हो या पुरुष आज के ज़माने में हर कोई आकर्षक दिखना चाहता है और फिट भी रहना चाहता है जिसके कारण Beauty/ Lifestyle जैसी फ़ील्ड्स में करियर के नए दरवाजे खुले हैं. विद्यार्थी चाहें तो डिप्लोमा या डिग्री कोर्स पूरा करके कहीं जॉब कर सकते हैं या फिर अपना खुद का पार्लर भी खोल सकते हैं.
जानिए बोर्ड टॉपर्स की सफलता के राज़
4. फैब्रिक डिजाइनिंग –
आज के ज़माने में फैब्रिक डिजाइनिंग का डेफरी कोर्स विद्यार्थियों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है और इस कोर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है. फैब्रिक डिजाइनिंग से जुड़ी डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी कई नामी गिरामी कम्पनियों में काम कर सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.
5. निर्यात –
भारत कई चीजों दूसरे देशों को निर्यात करता है. कोई भी भारत सरकार से अनुमोदन और लाइसेंस लेकर ये काम शुरू कर सकता है. धीरे-धीरे अनुभव बढ़ने के साथ-साथ आपका मुनाफा भी बढ़ता जायेगा. निर्यात से हमारे देश में विदेशी मुद्रा आती है जो हमारी देश की अर्थव्यवस्था को फायदा भी पहुंचाती है.
यह 7 ट्रिक्स अपनाने से कोई भी बन सकता हैं गणित में ज़ीरो से हीरो
6. होटल उद्योग –
जैसे-जैसे हमारे देश में पर्यटन बढ़ा है वैसे-वैसे होटल उद्योग भी बहुत तेज़ी से बढ़ बढ़ा रहा है. इस कारण की वजह से होटल उद्योग के क्षेत्र में पेशेवर लोगों की मांग बढ़ रही है. इस क्षेत्र में अच्छी सैलरी और इंटरनेशनल एक्सपोज़र दोनों हैं. आप किसी अच्छे कॉलेज से इससे जुड़ा कोर्स पूरा करने के बाद आप आसानी से अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं.
7. मीडिया और पत्रकारिता –
मीडिया एक चुनौतीपूर्ण और जीवंत क्षेत्र है. आप अपनी रुचि के आधार पर बड़े पैमाने पर मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन कर सकते हैं और एक पत्रकार, पत्रकार, डिजाइनर, निर्माता, फोटोग्राफर आदि के रूप में करियर बना सकते हैं. इस क्षेत्र में भी नाम और पैसा दोनों हैं.
8. प्रकाशन –
एक प्रकाशक के मुख्य काम - लेखकों की रचनाओं को इकठ्ठा करना, उन्हें सही क्रम में रखना, जहां जरूरत हो वह चित्र लगाना इत्यादि होते हैं. किताब बनने से लेकर मार्केट में किताब बेचे जाने तक के सारे काम एक प्रकाशक के होते हैं. यह काम चुनौतीपूर्ण तो है किन्तु इसके द्वारा अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.
जानें कामयाब लोगों के बारे में जिनके बोर्ड एग्जाम में भी आए थे अच्छे मार्क्स
9. पैकेजिंग –
बाजार में बेचे जाने वाले किसी भी उत्पाद की सफलता उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करती है. अगर उत्पाद को ठीक से पैक नहीं किया गया तो ये संभावना होती है कि कोई ग्राहक इसे नहीं खरीदेगा। इसलिए पैकेजिंग उत्पाद को बेचने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पैकेजिंग के महत्व की वजह से मार्किट में इससे जुड़े पेशेवरों की मांग बहुत बढ़ी है. कई अच्छे कॉलेज इससे जुड़े कोर्स करवा रहें हैं.
10. रेलवे –
भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की वजह से पेशेवरों की मांग बढ़ी है. भारत सरकार के अधीन भारतीय रेलवे में पेशेवरों की मांग हमेशा बनी रहती है. भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को अच्छी सैलरी के साथ-साथ बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं.
11. प्रिंटिंग –
पैकेजिंग की तरह प्रिंटिंग भी किसी उत्पाद की बिक्री में बड़ी भूमिका अदा करती है. आज के दौर प्रिंटिंग के क्षेत्र में कई करियर ऑप्शन उभरे हैं. यह करियर ऑप्शन सदाबहार है और इस क्षेत्र में मंदी आने के चांस न के बराबर हैं. किसी भी अच्छे कॉलेज से डिप्लोमा करने के बाद आप किसी कंपनी में काम कर सकते हैं या फिर खुद की कंपनी भी स्टार्ट कर सकते हैं.
12. पब्लिक रिलेशन (पीआर) –
हर कंपनी में पब्लिक रिलेशन ऑफीसर ज़रूर होता है. आज कल अभिनेता, खिलाड़ी, मॉडल, फैशन डिजाइनर आदि लोग भी पब्लिक रिलेशन ऑफीसर रखते हैं. इस क्षेत्र में अच्छा पैसा है और इसमें काम करने वाले लोग अक्सर प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क में रहते हैं.
13. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) –
सूचना प्रौद्योगिकी में भारत का डंका पूरी दुनियाँ में बजता है. दुनियाँ के सबसे कुशल और सक्षम आईटी पेशेवरों में भारत के कई लोग हैं जिन्होंने कई देशों के विकास में अमूल्य योगदान दिया है, जिनमें अमेरिका, कनाडा और कई यूरोपीय देशों जैसी महाशक्तियां शामिल हैं. कोई भी विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री हासिल करने के बाद इस क्षेत्र में करियर बना सकता है.
14. इलेकट्रोनिक मीडिया –
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे टेलीविजन और रेडियो में कई अच्छे करियर विकल्प मौज़ूद हैं, जिनमें रेडियो जॉकी, निर्माता, निर्देशक, ध्वनि इंजीनियर, ए/वी संपादक, प्रोग्रामर, लेखक इत्यादि महत्वपूर्ण हैं. विद्यार्थी इस क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद दिए गये करियर ऑप्शंस में से एक को चुन सकते हैं.
15. यात्रा एवं पर्यटन –
यात्रा और पर्यटन विदेशों से पर्यटकों और आगंतुकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. विदेशी पर्यटन बढ़ने से इस क्षेत्र में करियर के कई नए अवसर खुले हैं. यात्रा और पर्यटन उद्योग भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बहुत योगदान देता है. कई प्रतिष्ठित कॉलेज और संस्थान इस क्षेत्र में पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहे हैं. आप सबसे उपयुक्त कोर्स एक का चयन कर सकते हैं और उसे पूराकरने के बाद इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.
तो ये थे जानिए कुछ उभरते हुए और शानदार करियर ऑप्शंस. 12वीं पास विद्यार्थी अपनी सुविधा और दिलचस्पी के अनुसार इन करियर ऑप्शंस में से किसी एक को चुन सकता है और ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation