UGC e-Samadhan Portal: स्टूडेंट्स जब कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं तो एडमिशन के टाइम या उसके बाद उनको कई अलग-अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैI स्टूडेंट्स की ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए यूजीसी ई-समाधान पोर्टल लेकर आ रहा हैI जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स अब दाखिले से सम्बंधित किसी भी समस्या की शिकायत सीधे पोर्टल पर कर सकते हैंI
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ‘ई-समाधान’ नाम से ऑनलाइन पोर्टल लांच करने जा रहा है। जिसमें किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले रहे या दाखिले के बाद किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहे छात्र-छात्राएं इस पोर्टल के माध्यम से समस्याओं का समाधान पा सकेंगेI इस पोर्टल के जरिये देश के करोड़ों स्टूडेंट्स अपनी शिकायतें सीधे शीर्ष विनियामक को बता सकेंगे और उनका समाधान पा सकेंगे।
एडमिशन की प्रक्रिया हो,फीस वापसी में आ रही मुश्किल, रैंगिंग या कोई अन्य समस्या, से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज कराने के लिए स्टूडेंट्स को ई-समाधान के रूप में एक नया प्लेटफॉर्म मिलेगा। देश भर के केन्द्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों, उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों और अन्य सरकारी व निजी क्षेत्र के उच्च शिक्षा संस्थानों में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए स्टूडेंट्स अब सीधे इस पोर्टल के माध्यम से अपनी समस्याएं यूजीसी को बता पाएंगेI
यूजीसी ई-समाधान पोर्टल के विषय में बताते हुए आयोग के अक्ष्यक्ष एम. जगदीश कुमार कहा कि, इससे उच्च शिक्षा क्षेत्र के सभी स्टेकहोल्डर्स - 1,043 विश्वविद्यालयों, 42,343 कॉलेजो, 3.85 करोड़ स्टूडेंट्स और 15.03 लाख टीचर्स को फायदा होगा। उन्होंने कहा इससे विशेषतौर पर स्टूडेंट्स और फैकल्टी को आने वाली समस्याओं के निवारण में आसानी होगी।
अगले माह से देश भर के केंद्रीय व अन्य विश्वविद्यालयों और उनके महाविद्यालयों में अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए दाखिले प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, आयोग द्वारा अगले सप्ताह लांच किए जाने वाले यूजीसी ई-समाधान पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को होने वाली समस्याओं का निपटारा समय से और उचित ढंग से किया जा सकेगा।
UGC eSamadhan Portal: इन शिकायतों को दर्ज करा सकेंगे स्टूडेंट्स
- कई संस्थानों के मेरिट से अलग हटकर एडमिशन लिए जाने की शिकायते आती हैं।
- एडमिशन की निर्धारित प्रक्रिया में अनियमितता से सम्बंधित शिकायतें।
- योग्य छात्रों को एडमिशन न मिलने की समस्या।
- एडमिशन के लिए जारी प्रॉस्पेक्टस में गलत या भ्रामक जानकारी प्रकाशित करना।
- संस्थानों द्वारा स्टूडेंट्स के जमा किये गए ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट वापस न किया जाना।
- प्रॉस्पेक्टस में दी गई राशि से अधिक फीस की मांग करना।
- विभिन्न कोर्सेस की कटेगरी के अनुसार निर्धारित सीटों में संख्या फेर-बदल करना।
- इलिजिबिल स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप/फेलोशिप का भुगतान करना।
- दाखिला वापस लेने की स्थिति में जमा की गई फीस वापस न करना।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation