UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा जल्द की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणाम अगले महीने जून के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. बता दें यूपी बोर्ड ने परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य भी समाप्त कर लिया है.
छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result 2022) का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. यूपी बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने वाला है. बता दें कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की थ्योरी पेपर की कॉपियां चेकिंग का काम पूरा हो चुका है.
UP Board 12th Result 2022: इस परीक्षा में 47 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. सभी छात्र को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. बता दें इस साल यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा कुछ देरी के साथ थ्योरी परीक्षाओं के बाद शुरू हुई हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: UP Board Result: क्या कोरोना की वजह से यूपी बोर्ड रिजल्ट में हो रही देर? यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
UP Board Result 2022 में क्यों हो रही देरी?
यूपी बोर्ड ने 10वीं और कक्षा 12वीं के थ्योरी परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित किए थे. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम पर कोरोना वायरस प्रभाव का असर देखा जा रहा है. दरअसल, यूपी बोर्ड 12वीं के लगभग डेढ़ लाख छात्र यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board Practical Exam 2022) में शामिल नहीं हो पाए थे. बता दें बोर्ड ने इन सभी छात्रों के प्रैक्टिकल 17 मई से 20 मई तक आयोजित कराने का फैसला किया था. इस वजह से यूपी बोर्ड परिणाम जारी करने में देरी हुई.
UP Board Result 2022 Kab Aayega: यूपी बोर्ड की रिजल्ट कब आएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड रिजल्ट मई-जून 2022 में घोषित किए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं. हालांकि, यूपी बोर्ड ने अभी तक परिणाम जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
UP Board 10th, 12th Result 2022: कैसे देखें 10वीं और 12वीं का परिणाम
स्टेप 1:- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2:- अब होम पेज पर दिखाई दिए 10वीं और 12वीं लिंक पर Click करें.
स्टेप 3:- इसके बाद छात्र मांगी गई जानकारी भरें तथा सबमिट करें.
स्टेप 4:- सभी जानकारी भरने के बाद और सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.
UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा
बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के चलते यूपी बोर्ड परीक्षाएं जरूरी निर्देशों का ध्यान रखते हुए मार्च एवं अप्रैल 2022 में आयोजित की गई थीं. यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam) 24 मार्च से प्रदेश में शुरू हुई थी. बता दें बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation