Kab Aayega UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) प्रयागराज जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 की घोषणा जल्द करने जा रहा है. ऐसे में संभावना है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक घोषित कर देगा. इस साल यूपी बोर्ड ने 2 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गईं, जिसमें लाखों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक प्रदेशभर के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं. इस साल हाईस्कूल में 25,56,992 और इंटरमीडिएट में 25,77,733 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं और अब सभी छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Bihar Board 10th Result 2025: बिहार मैट्रिक रिजल्ट इन दो संभावित तारीखों पर, मोबाइल पर ऐसे देख सकते है नतीजे
UP board result 2025 यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब आयेगा:यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है. बोर्ड ने 2 अप्रैल तक कॉपियों के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा है, जिसके बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा. पिछले साल की तरह इस साल भी इंटरमीडिएट का रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच आ सकता है. Update: 11:25 AM, 27 March 2025 |
कॉपियों का मूल्यांकन कब तक:
प्रदेशभर में कुल 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं.
हाईस्कूल की 1,63,22,248 कॉपियों का मूल्यांकन.
इंटरमीडिएट की 1,33,71,607 कॉपियों का मूल्यांकन.
कुल 84,122 परीक्षक और 8,437 उप प्रधान परीक्षक हाईस्कूल के लिए नियुक्त.
इंटर के लिए 50,601 परीक्षक और 5,471 उप प्रधान परीक्षक तैनात.
कब आयोजित की गयी थी बोर्ड परीक्षाएं:
हाईस्कूल में 25,56,992 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
इंटरमीडिएट में 25,77,733 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
पूरे प्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं संपन्न.
मूल्यांकन प्रक्रिया पर सख्त निगरानी:
यूपी बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया पर इस बार सख्त निगरानी रखी जा रही है. जिला और मंडल स्तर के साथ-साथ बोर्ड के पांच क्षेत्रीय कार्यालयों से भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा प्रयागराज मुख्यालय और लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय से कंट्रोल रूम के जरिए लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
जिला और मंडल स्तर पर निगरानी
यूपी बोर्ड के 5 क्षेत्रीय कार्यालयों से ऑनलाइन मॉनिटरिंग
लखनऊ कैंप कार्यालय और प्रयागराज मुख्यालय से भी कड़ी नजर
कब आएगा रिजल्ट? जानिए संभावित तारीख:
यूपी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 2 अप्रैल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. ऐसे में संभावना है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा. पिछले रिजल्ट ट्रेंड के अनुसार, यूपी बोर्ड रिजल्ट 20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच घोषित हो सकता है.
मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य
रिजल्ट 20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच जारी होने की उम्मीद
पिछले साल भी रिजल्ट 20 अप्रैल को आया था
ऐसे कर पाएंगे छात्र अपना रिजल्ट चेक:
रिजल्ट जारी होते ही यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा
छात्र अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकेंगे
ऑफिशियल वेबसाइट: upmsp.edu.in
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आपका रिजल्ट आ सकता है. कॉपियों का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है और पूरी प्रक्रिया पर कई स्तरों पर नजर रखी जा रही है. अब सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation