संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस (IAS) परीक्षा 2017 में सफल हुए उम्मीदवारों का मार्क्स जारी कर दिया है. 1058 पदों के सापेक्ष कुल 990 उम्मीदवारों (750 पुरुष एवं 240 महिला) का चयन किया गया है. सभी सफल हुए उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएस), इंडियन फॉरेन सर्विस (आईएफएस), इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) एवं सेंट्रल सर्विस के ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी पदों पर किया जाना है.
UPSC सिविल सर्विस (IAS) परीक्षा 2017 के टॉपर रहे हैदराबाद के दुरीशेट्टी अनुदीप ने कुल 1,126 अंक (लिखित परीक्षा में 950 एवं इंटरव्यू में 176 अंक) प्राप्त किये हैं.
UPSC सिविल सर्विस (IAS) परीक्षा का आयोजन UPSC द्वारा हर वर्ष पूरे देश भर के उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों जिसमें इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएस), इंडियन फॉरेन सर्विस (आईएफएस), इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) शामिल हैं में शीर्ष पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु 3 चरणों (प्रारंभिक, मुख्य एवं इंटरव्यू) में किया जाता है. UPSC सिविल सर्विस (IAS) परीक्षा 2017 के लिए कुल 9,57,590 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से 4,56,625 उम्मीदवार शामिल हुए थे. UPSC द्वारा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 13,366 उम्मीदवार को योग्य घोषित किया था. मुख्य परीक्षा में शामिल कुल 2,568 उम्मीदवारों को चयन के अगले चरण इंटरव्यू के लिए योग्य घोषित किया गया. UPSC द्वारा इंटरव्यू का आयोजन फरवरी से अप्रैल माह के बीच किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation