भारत में एजुकेशनल सेक्टर के निरंतर विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), भारत सरकार की खास पहल, वर्चुअल लैब्स को इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से शुरू किया गया है. भारत में वर्चुअल लैब्स की शुरुआत 23 फ़रवरी, 2012 को इस पहल का प्रमुख उद्देश्य देश के साइंस और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को विभिन्न स्ट्रीम्स से संबद्ध लेबोरेटरीज़ में रिमोट-एक्सेस मुहैया करवाना है. इन लैब्स का लाभ अंडरग्रेजुएट लेवल के स्टूडेंट्स से रिसर्च स्कॉलर्स तक उठा सकते हैं. भारत के इस वर्चुअल लैब्स प्रोजेक्ट के माध्यम से साइंस और इंजीनियरिंग की 09 स्ट्रीम्स की 97 फ़ील्ड्स के लिए 100 से अधिक वर्चुअल लैब्स में 700+ वेब-एनेबल्ड एक्सपेरिमेंट्स की सुविधा देश के स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और पेशेवरों के लिए उपलब्ध हैं.
वर्चुअल लैब्स: प्रोजेक्ट के प्रमुख पार्टिसिपेंट्स
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली/ बॉम्बे/ कानपुर/ खड़गपुर/ मद्रास/ रुड़की/ गुवाहाटी
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
- अमृता यूनिवर्सिटी,
- दयालबाग़ यूनिवर्सिटी
- कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, पुणे
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक
वर्चुअल लैब्स प्रोजेक्ट से इन्हें मिलते हैं विशेष लाभ
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह वर्चुअल लैब्स प्रोजेक्ट किन-किन लोगों और इंस्टीट्यूशन्स को फायदा पहुंचा सकता है? यहां पेश हैं लाभान्वित होने वाले लोगों और इंस्टीट्यूशन्स के नाम:
- साइंस और इंजीनियरिंग के सभी स्टूडेंट्स
- हाई स्कूल स्टूडेंट्स – साइंस और इंजीनियरिंग में रूचि रखने वाले.
- रिसर्चर्स – स्टूडेंट्स और पेशेवर
- साइंस और इंजीनियरिंग कॉलेज और उनके फैकल्टी मेंबर्स
वर्चुअल लैब्स प्रोजेक्ट की महत्त्वपूर्ण विशेषता:
वर्चुअल लैब्स प्रोजेक्ट के लिए यूजर्स के घर/ परिसर/ स्थान/ ऑफिस/ स्कूल या कॉलेज में एक्सपेरिमेंट्स करने के लिए किसी एडिशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर सेटअप की आवश्यकता नहीं होती है. सिमुलेशन बेस्ड एक्सपेरिमेंट्स के लिए इंटरनेट के माध्यम से किसी दूर के स्थान से भी एक्सेस किया जा सकता है.
भारत की प्रमुख वर्चुअल लैब्स की लिस्ट
हम यहां साइंस और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और पेशेवरों के लिए प्रमुख वर्चुअल लैब्स की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं. इस बारे में अधिक जानकारी आप वर्चुअल लैब्स की आधिकारिक साइट से देख सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स
- वर्चुअल एडवांस्ड लैब - इंटरएक्टिव डिजाइन एंड टेस्ट इन इलेक्ट्रॉनिक्स
- वर्चुअल माइक्रोवेव लेबोरेटरी
- वायरलेस लैब
- इंजीनियरिंग इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक्स लेबोरेटरी
- क्यूइंग नेटवर्क मॉडलिंग लैब
- हाइब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स लैब
- आरएफ माइक्रोवेव करैक्टराइजेशन लैब
- ट्रांसड्यूसर एंड इंस्ट्रूमेंटेशन वर्चुअल लैब
- डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट लैब
- डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग लैब
- बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
- स्पीच सिग्नल प्रोसेसिंग लेबोरेटरी
- डिजिटल वीएलएसआई डिज़ाइन वर्चुअल लैब
- सिग्नल एंड सिस्टम लैब
- वर्चुअल इलेक्ट्रिक सर्किट
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- एडवांस्ड नेटवर्क टेक्नोलॉजीज
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- डाटा स्ट्रक्चर
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
- डाटा माइनिंग
- डाटाबेसेस
- कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन
- वीएलएसआई
- डिजिटल लॉजिक डिज़ाइन
- स्पीच सिग्नल प्रोसेसिंग
- मोबाइल रोबोटिक्स
- कंप्यूटर ग्राफिक्स
- इमेज प्रोसेसिंग
- वर्चुअल एडवांस्ड वीएलएसआई लैब
- क्रिप्टोग्राफी लैब
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- सेंसर मॉडलिंग एंड सिमुलेशन
- पीएलसी
- रीयल टाइम एंबेडेड सिस्टम लैब
- इलेक्ट्रिकल मशीन्स लैब
- क्रिएटिव डिजाइन, प्रोटोटाइप एंड एक्सपेरिएंशल सिमुलेशन लैब
- वर्चुअल एंथ्रोपोलॉजी लैब
कोर्सेरा: कोविड 19 लॉकडाउन में स्टूडेंट्स यहां से करें फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- मेटल फोर्मिंग लैब
- माइक्रोमैचिंग लैब
- किनेमेटीक्स एंड डायनामिक्स ऑफ़ मैकेनिसिज्म
- माइन ऑटोमेशन एंड वर्चुअल रियलिटी
केमिकल इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग
- वर्चुअल लैब फॉर मास ट्रांसफर
- प्रोसेस कंट्रोल, रिएक्शन इंजीनियरिंग एंड यूनिट ऑपरेशन्स लैब
बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
- बायोरिएक्टर मॉडलिंग एंड सिमुलेशन लैब
- बायोमेडिकल एंड सिग्नल प्रोसेसिंग लैब
- वर्चुअल प्रोटीन लैब
- न्यूरोफिज़ियोलॉजी (पायलट)
- न्यूरॉन सिमुलेशन लैब (पायलट)
- बायोकेमिस्ट्री वर्चुअल लैब I
- बायोकेमिस्ट्री वर्चुअल लैब II
- इम्यूनोलॉजी वर्चुअल लैब I
- इम्यूनोलॉजी वर्चुअल लैब II
- माइक्रोबायोलॉजी वर्चुअल लैब I
- माइक्रोबायोलॉजी वर्चुअल लैब II
- सेल बायोलॉजी वर्चुअल लैब I
- सेल बायोलॉजी वर्चुअल लैब II
उडेमी से ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज करके निखारें अपना स्किल सेट
सिविल इंजीनियरिंग
- स्ट्रेंथ ऑफ़ मटीरियल्स लैब
- फ्लूइड मैकेनिक्स लैब
- सॉयल मैकेनिक्स लैब
- बेसिक स्ट्रक्चरल एनालिसिस लैब
- सर्वेयिंग लैब
फिजिकल साइंस
- फिजिकल साइंसेज
- वर्चुअल एडवांस्ड मैकेनिक्स लैब
- वर्चुअल ऑप्टिक्स लैब
- वर्चुअल इलेक्ट्रिसिटी एंड मैगनेटिज्म लैब
- वर्चुअल हीट एंड थर्मोडायनामिक्स लैब
- वर्चुअल मॉडर्न फिज़िक्स लैब
- वर्चुअल हार्मोनिक मोशन एंड वेव्स लैब
केमिकल साइंस
- एनालिटिकल लैब
- वर्चुअल केमिस्ट्री लैब
- वर्चुअल लैब - "चार्ज एंड पार्टिकल साइज़ डीटरमिनेशन इन कोलाइडल सिस्टम "
- वर्चुअल लैब - "एब्सोर्पशन स्पेक्ट्रोस्कोपी"
- वर्चुअल सीडी - "सीडी स्पेक्ट्रोस्कोपी"
- फिजिक्स ऑफ़ बायोमोलेक्युलिस
- फिजिकल केमिस्ट्री लैब
- फिजिकल केमिस्ट्री
- और्गॆनिक केमिस्ट्री
- इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री
स्टूडेंट्स और पेशेवरों के लिए ये हैं NPTEL के ऑनलाइन कोर्सेज
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation