बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ग्रुप ए– अधिकारियों (स्केल– I, II और III) और ग्रुप बी– ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपस) के लिए ऑनलाइन सीडब्ल्यूई आयोजित करेगा. परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर से 21 सितंबर 2014 के बीच होना है.
उपरोक्त परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को समय के प्रबंधन के लिए कुछ टिप्स की जरूरत है. जिससे अंतिम समय में वे पहले से कहीं बेहतर तैयारी कर सकें. आपकी मदद के लिए, जागरण जोश की विशेषज्ञ टीम ने कुछ समय प्रबंधन टिप्स तैयार किए हैं जो आपकी तैयारी में और लक्ष्य को हासिल करने में मदद कर सकते हैं.
नीचे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं-
परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचें: उम्मीदवारों के लिए परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचना बहुत जरूरी है. कोशिश करिए परीक्षा स्थल पर आप 30 मिनट पहले पहुंच जाएं. इससे आपको किसी भी प्रकार की असहजता या परीक्षा स्थल तक जाने के लिए परिवहन संबंधी समस्या से बचने में मदद मिलगी. परीक्षार्थियों को एक दिन पहले परीक्षा केंद्र का दौरा देने की सलाह दी जाती है ताकि आपको परीक्षा केंद्र के सही स्थान के बारे में आइडिया हो जाए.
सभी जरूरी दस्तावेज रख लें: परीक्षा देने जाते समय उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज एक साथ रख लेना चाहिए. मतदाता पहचान पत्र, प्रवेश पत्र, पेंसिल बॉक्स ऐसे कुछ सामान हैं जिन्हें आपको परीक्षा कक्ष में ले जाना होता है. मतदाता पहचान पत्र आपकी पहचान संबंधी किसी भी समस्या को दूर करने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.
प्रश्नपत्र का आकलन करें: जैसे ही प्रश्न पत्र मिले, आप उसमें दिए गए विषयों और सवालों पर एक सरसरी निगाह दौड़ा लें. प्रश्न पत्र को पढ़ने में ज्यादा समय न गंवाएं. इससे आपको प्रश्नपत्र के प्रत्येक खंड को हल करने के लिए समय तय करने में मदद मिलेगी.
समय को बांटें: प्रश्नों के हिसाब से उम्मीदवारों को समय का बंटवारा करना चाहिए. प्रत्येक खंड के लिए समय का बंटवारा जरूरी है.इससे उम्मीदवारों को प्रत्येक खंड के लिए समय प्रबंधन में मदद मिलेगी. इसके जरिए वे समय की कमी जैसी स्थिति से बच सकते हैं. कुछ मामलों में तो समय का प्रबंधन बहुत अच्छे से हो जाता है और उत्तर– पत्र को फिर से दुहराने का भी वक्त मिल जाता है.
उत्तर पत्र की पुनरावृत्ति: प्रश्नपत्र पूरा करने के बाद और सभी सवालों का जवाब देने के बाद, आपको अपने उत्तर पत्र की जांच करनी चाहिए. ऐसा करने से अगर आपने किसी सवाल का गलत उत्तर दिया है, तो वह पकड़ में आ जाएगा. परीक्षा में नकारात्मक अंकन होने की स्थिति में आप उसे तुरंत बदल सकेंगे. जिन सवालों के उत्तर को लेकर आप निश्चित नहीं हैं उनका जवाब देने से बचिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation