उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2009 का आयोजन प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर 8 जनवरी 2012 (रविवार) को किया गया. इस परीक्षा के इतिहास का प्रश्नपत्र यहां दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इसे पढ़कर आगामी परीक्षाओं में विभिन्न स्तरों पर इसका लाभ उठा सकते हैं.
भारतीय इतिहास
1. सन् 1885 ई. में किसके सुझाव पर 'भारतीय राष्ट्रीय संघ' को बदलकर 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' रखा गया?
(a) फिरोजशाह मेहता
(b) काशीनाथ तेलंग
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) डब्लू.सी. बनर्जी
2. उस आयोग का अध्यक्ष कौन था जिसका उद्येश्य 1854 ई. के बाद शिक्षा में की गयी प्रगति का अध्ययन करना था ?
(a) एच.टी. प्रिंसेज़
(b) डब्ल्यू.डब्ल्यू. हन्टर
(c) एच.एच. विल्सन
(d) डब्ल्यू जोन्स
3. आंग्रे के विरुद्ध किस योरोपीय शक्ति ने बालाजी बाजी राव की सहायता की ?
(a) पुर्तगाली
(b) डच
(c) अंग्रेज
(d) फ्रांसीसी
4. निम्नलिखित में से कौन एक 'पुरन्धर की सन्धि' (1665 ई.) की शर्त नहीं थी ?
(a) शिवाजी को अपने 23 दुर्ग सौपनें थे.
(b) शिवाजी के पुत्र सम्भाजी को मुग़ल दरबार में सेवाएँ करनी थीं.
(c) सम्भाजी को 5000 मन्सब प्रदान किया गया था.
(d) बीजापुर के विरुद्ध मुग़ल अभियानों में शिवाजी से सहायता की प्रत्याशा नहीं थी.
5. जब बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को प्रदान की गई, उस समय बंगाल का नवाब कौन था ?
(a) सिराजुद्दौला
(b) नज्मुद्दौला
(c) मीर कासिम
(d) मीर जाफर
सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2009 : इतिहास प्रश्नपत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation