एसएससी डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और अवर श्रेणी लिपिक की भर्ती परीक्षा 2011 हेतु प्रैक्टिस सेट-II

Dec 5, 2011, 10:36 IST

कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2011 की एसएससी डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और अवर श्रेणी लिपिकों की भर्ती के लिए देश के विभिन्न केन्द्रों पर 4 दिसंबर 2011 (रविवार) को एक परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों हेतु यहां पर प्रैक्टिस सेट दिया गया है. इस प्रैक्टिस सेट का उपयोग कर अभ्यर्थी अपनी सफलता सुनिश्चित करें.

यहां पर एसएससी डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और अवर श्रेणी लिपिक परीक्षा 2011 के लिए प्रैक्टिस सेट दिया गया है. यह परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर 4 दिसंबर 2011 (रविवार) आयोजित की जा रही है. अभ्यर्थी प्रैक्टिस सेट का उपयोग कर लाभ उठाएं.

 

तर्कशक्ति परीक्षा

1. शब्द FREQUENT में ऐसे कितने अक्षर युग्म हैं जिनमें प्रत्येक के बीच (आगे और पीछे दोनों ओर) उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?

(A) एक भी नहीं 
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक

2. 35 बच्चों की कक्षा में अमेया का ऊपर से 6वां स्थान हैं. अन्नी, अमेया से 7 स्थान नीचे है. अन्नी का नीचे से कौन सा स्थान है?

(A) 22
(B) 20
(C) 19
(D) 23
(E) ज्ञात नहीं कर सकते

3. नीचे दिए हुए अक्षर-समूहों में रिक्त स्थान पर कौन सा वैकल्पिक समूह तर्क-संगत होगा?

ab...y      abc...xw      abcdev-

(A) z, d, u
(B) d, x, u
(C) c, d, u
(D) z, y, w
(E) c, d, w

निर्देश- (प्र. 4 एवं 5) प्रत्येक प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित है-

'A x B' का अर्थ है A, B का पुत्र है.
'A + B' का अर्थ है A, B का पिता है.
'A > B' का अर्थ है A, B की पुत्री है.
'A < B' का अर्थ है A, B की पत्नी है.

4. यदि A, J की बहन है, 'L > V < J + P' तथा 'S x A < D + F < E + K' है, तो निम्नलिखित कौन सा युग्म कजिन प्रदर्शित है यदि दिया गया है कि A बहन है J की?

(A) LP
(B) SP
(C) SK
(D) SF
(E) जानकारी अधूरी है

5. यदि M, F की दादी है तो प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर कौन सा संकेत आएगा?

'F x R < S ? M'

(A) >
(B) <
(C) +
(D) x
(E) जानकारी अधूरी है

निर्देश- (प्र. 6 से 10 तक) निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

सात व्यक्ति- A, B, C, D, E, F और G एक वृत्त में बैठे हैं. इनमें से पांच का मुंह केन्द्र से विपरीत दिशा में है. C, D के बाएं को तीसरे स्थान पर है और दोनों का मुंह केन्द्र की ओर है E न तो D का, ना ही C के बगल में बैठा है. जो D व F के ठीक बीच में बैठा है उसका मुंह केन्द्र के विपरीत दिशा में है, G, A के दाएं को तीसरे स्थान पर बैठा है और उसका मुंह केन्द्र की ओर है. B के बगल में बैठे एक व्यक्ति का मुंह केन्द्र से विपरीत दिशा में है.

6.
निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा केंद्र से विपरीत दिशा में मुंह किए हुए व्यक्तियों को निरूपित करता है?

(A) A व F
(B) E व F
(C) A व E
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(E) इनमें से कोई नहीं

7. A के बाएं को दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(A) C
(B) G
(C) E
(D) B
(E) इनमें से कोई नहीं

8. E की बाईं बगल में कौन बैठा है?

(A) C
(B) G
(C) B
(D) A
(E) इनमें से कोई नहीं

9. B के सम्बन्ध में F का स्थान कौन सा है?

(A) बाएं को चौथा
(B) दाएं को दूसरा
(C) दाएं को तीसरा
(D) बाएं को दूसरा
(E) इनमें से कोई नहीं

10. यदि सभी व्यक्तियों को A से आरम्भ करके वर्णानुक्रम से घड़ी की दिशा में बैठने के लिए कहा जाए, तो A को छोड़कर कितने व्यक्तियों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?

(A) तीन
(B) एक
(C) दो
(D) कोई नहीं 
(E) चार

 

English Language

Directions (Qs 11 to 12): In these questions, sentences are given with blanks to be filled in with an appropriate word(s). Four alternatives are suggested for each question. Choose the correct alternative out of the four and select it as your answer.

11. There was some between the member’s version and the committee’s version.

(A) discourse
(B)  discrepancy
(C) certainty
(D) recurrence

12.  The life-guard would not let the children at the deep end of the pool.

(A) Swims
(B) Swim
(C) Swam
(D) to swim

Directions (Qs. 13): In these questions, choose the one of the four alternatives, choose the one which best express the meaning of the given word and select it as your answer.


13. Disparity

(A) Disseminate
(B) Difference
(C) Discord
(D) Difficulty

Directions (Qs. 14 to 15): In these questions, choose the word opposite in meaning to the given word.

14. Meagre

(A) Numerous
(B) Large
(C) Plentiful
(D) Enormous

15. Professional

(A) Amateur
(B) Tradesman
(C)  Labour
(D) Customer

Directions (Qs. 16 to 17): In these questions, four alternatives are given for the idiom/ Phrase underlined in the sentence. Choose the alternative which best expresses the meaning of the idiom/ Phrase and mark it as your answer.

16. The thief was on good terms with the police.

(A) Kept terms and conditions
(B) Was friendly
(C) Followed the rules
(D) Agreed with them

17. John’s offer of help was turned down by the police.

(A) Sent back
(B) Twisted around
(C) Refused
(D) Handed over

Direction (Qs. 18 to 20: In these questions, out of the four alternatives, Choose the one which can be substituted for the given words / sentence.

18.
Able to use the left hand and right hand equally well

(A) ambivert
(B) ambidextrous
(C) ambivalent
(D) ambitious

19. One who hates women

(A) philanthropist
(B) ascetic
(C) misogamist
(D) misogynist

20. a system of naming things

(A) horticulture
(B) miniature
(C) genocide
(D) nomenclature

संख्यात्मक अभियोग्यता

निर्देश- (प्रश्न 21 से 25 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर लगभग क्या मूल्य आएगा ? (नोट-आपसे तथ्यत: मूल्य की गणना अपेक्षित नहीं है.)

21.
12959.998 ÷ 18.010 = ?

(A) 840
(B) 990
(C) 570
(D) 680
(E) 720

22. 439.998 का 40.005% + 655.011 का ?% = 228.5

(A) 8
(B) 17
(C) 12
(D) 20
(E) 5

23. 6894.986 + 5025.005 + 600.020 = ?

(A) 12170
(B) 13540
(C) 12950
(D) 11560
(E) 12520

24. 31.999 x 12.001 x 17.5001 = ?

(A) 6600
(B) 6720
(C) 6480
(D) 6070
(E) 6270

25. (10.998) 3 = ?

(A) 1440
(B) 1730
(C) 1330
(D) 1640
(E) 1000

26. पानी की एक टंकी में A, B और C तीन नल हैं. केवल नल A खोलने पर टंकी 4 घण्टे में, केवल नल B खोलने पर टंकी 6 घण्टे में भर जाती है और केवल नल C खोलने पर टंकी 3 घण्टे में खाली हो जाती है. नल A, B और C साथ-साथ खोलने पर टंकी पूरी भरने में कितना समय लगेगा? 

(A) 10 घण्टे
(B) 8 घण्टे
(C) 18 घण्टे
(D) 12 घण्टे
(E) इनमें से कोई नहीं

27. 84 का 25% x 85 का 24% =?

(A) 424.2
(B) 488.2
(C) 482.8
(D) 428.4
(E)  इनमें से कोई नहीं

28. प्रति फुट 34 रु. की दर से 462.25 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले वर्गाकार प्लाट के गिर्द एक बाड़ के निर्माण की लागत क्या होगी ?

(A)  2,924 रु.
(B) 2,682 रु.
(C) 2,846 रु.
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(E) इनमें से कोई नहीं

निर्देश-(प्रश्न 29 से 33 तक) निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक बिल्डिंग में ऐसे पुरुष और महिलाएं रहती है, जो अपना आराम का समय चलचित्र देखने, नृत्य सीखने और गायन सीखने में बिताते हैं. 8 पुरुष जो बिल्डिंग में पुरुषों की कुल संख्या का 10% है, नृत्य सीखते हैं. बिल्डिंग में महिलाओं की कुल संख्या, बिल्डिंग में पुरुषों की कुल संख्या का 62.5 प्रतिशत है. महिलाओं की कुल संख्या का 24% गायन सीखती हैं. महिलाओं की कुल संख्या का एक बटा पांच चलचित्र देखती हैं. चलचित्र देखने वाले पुरुषों की संख्या का यही कर रही महिलाओं की संख्या का क्रमशः अनुपात 13:2 है.

29. नृत्य सीखने वाले पुरुषों की संख्या का यही कर रही महिलाओं की संख्या से क्रमशः अनुपात क्या है?

(A) 8 : 11
(B) 5 : 9
(C) 2 : 7
(D) 3 : 5
(E) इनमें से कोई नहीं

30. बिल्डिंग की कुल संख्या महिलाओं की कुल संख्या, बिल्डिंग के कुल सदस्यों (पुरुष व महिला मिलकर) की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?

(A) 45
(B) 33
(C) 42
(D) 27
(E) 38

सामान्य जागरूकता

31. नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स कहां स्थित है?

(A) पटियाला
(B) चंडीगढ़
(C) लुधियाना
(D) ग्वालियर

32. हॉकी के लिए मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम कहां स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) हैदराबाद

33. भारत में बॉय स्काउट (बालचर) और सिविल गाइड आंदोलन के जन्मदाता कौन थे?

(A) चार्ल्स एंड्रूज
(B) रॉबर्ट मांटगुमरी
(C) रिचर्ड टेपल
(D) बेडेन पॉवेल

34. 'विल्स ट्राफी' किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) वॉलीबॉल
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) पोलो

35. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम है?

(A) सुनील गवास्कर 
(B) सचिन तेंदुलकर 
(C) वीरेन्द्र सहवाग
(D) स्टीव वॉ

36. वर्ष 2010 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

(A) पंकज आडवानी  
(B) सचिन तेंदुलकर 
(C) सायना नेहवाल 
(D) गगन नारंग

37. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (खिलाड़ी)

(a) बेसलिन टोपालोव
(b) ओल्गा गोवोरत्सोवा
(c) तेजस्वनी सावंत
(d) रंजीत महेश्वरी

सूची-II (खेल)

1. शतरंज
2. टेनिस
3. निशानेबाजी
4. एथलेटिक्स

कूट :
      (a)    (b)    (c)    (d)
(A)   1      2       3      4
(B)   4      3       2      1
(C)   3      1       2      4
(D)   1      4       2      3

38. श्रीलंका के स्पिनर मुरलीधरन ने 22 अगस्त 2010 को भारत के साथ टेस्ट क्रिकेट में 800वां विकेट लेकर इतिहास रच दिया. यह रिकॉर्ड उन्होंने किस भारतीय खिलाड़ी को आउट करके बनाया?

(A) सचिन
(B) सहवाग
(C) गौतम गम्भीर
(D) प्रज्ञान ओझा

39. शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं?

(A) यकृत
(B) फेफड़े
(C) प्लीहा
(D) हृदय

40. ग्वागंझू (चीन) में सम्पन्न एशियाड 2010 में भारत ने कितने गोल्ड मेडल जीते?

(A) 14
(B) 15
(C) 13
(D) 20



Answer

1    (C)        21    (E)
2    (D)        22    (A)
3    (C)        23    (E)
4    (B)        24    (B)
5    (D)        25    (C)
6    (C)        26    (D)
7    (D)        27    (D)
8    (B)        28    (A)
9    (E)        29    (C)
10   (C)       30    (E)
11   (B)       31    (A)
12   (B)       32    (C)
13   (B)       33    (D)
14   (C)       34    (C)
15   (A)       35    (B)
16   (B)       36    (C)
17   (C)       37    (A)
18   (B)       38    (D)
19   (D)       39    (C)
20   (D)       40    (A)

 

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News