कमर्चारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और अवर श्रेणी लिपिक के पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (10+2) परीक्षा 2012 का आयोजन 21 और 28 अक्टूबर 2012 (रविवार) को विभिन्न केंद्रों पर किया गया. इस परीक्षा का प्रश्नपत्र यहां दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी में इसका उपयोग कर सकते हैं. निम्नलिखित प्रश्न एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (10+2) परीक्षा 2012 की प्रश्न-पुस्तिका का टेस्ट फॉर्म संख्या 222 NL 2 (Test Form No. 222 NL 2) से लिया गया है.
निर्देश: प्रश्न संख्या 1 से 3 में , दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर /शब्द /संख्या को चुनिए
1. टेलीफोन : मोबाइल फ़ोन : : कंप्यूटर : ?
a) टेलीविज़न
b) प्रिंटर
c) लैपटॉप
d) कीबोर्ड
2. मानव : कार्बोहाइड्रेट : : इंजन : ?
a) कार्बुरेटर
b) सिलिंडर
c) पट्रोल
d) पहिया
3. AZBZ : CYDY : : EXFX : ?
a) GWHW
b) IVJW
c) HWIW
d) FWFV
परीक्षा तिथि: 28 अक्टूबर 2012
परीक्षा तिथि: 4 नवंबर 2012
Comments
All Comments (0)
Join the conversation