यहां पर एसएससी (सीपीओ) सब-इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा 2011 के सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी भाग के प्रश्न दिए गए हैं. कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा को देश के विभिन्न केन्द्रों पर 28 अगस्त 2011 को आयोजित किया था.
1. भारतीय कृषि क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था?
(A) 1968
(B) 1967
(C) 1966
(D) 1965
2. 'भूरी क्रांति' किसे कहते हैं?
(A) चारा उद्योग का विकास
(B) समुद्री उत्पादों का विकास
(C) दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विकास
(D) भारत में खाद्य प्रसंस्करण एवं शीतल पेयों के उद्योगों का विकास
3. किसी निशिचत समयावधि में किसी देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवओं के कुल मूल्य को क्या कहते हैं?
(A) प्रयोज्य आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) निवल राष्ट्रीय आय
4. भारतीय कृषि का किसी महत्वपूर्ण स्तर तक यंत्रीकरण किस कारण से संभव नहीं है?
(A) छोटे जोत-क्षेत्र
(B) ट्रैक्टरों की कमी
(C) किसानो की गरीबी
(D) लोगों की उदासीनता
5. किसी अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से कौनसा ऐसा कार्य है, जो केन्द्रीय बैंक के कार्यों में शामिल नहीं है?
(A) विदेशी मुद्रा-विनिमय का कार्य
(B) मौद्रिक नीति पर नियंत्रण
(C) सरकारी खर्च पर नियंत्रण
(D) बैंकर के बैंक के रूप में कार्य
सम्पूर्ण प्रश्नों के लिए क्लिक करें...
एसएससी (सीपीओ) सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011: सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation