यहां पर केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा जनवरी 2012 (सीटेट) का द्वितीय प्रश्नपत्र दिया गया है. यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर 29 जनवरी 2012 को आयोजित कराई गई थी. इसे पढ़कर केंद्र एवं अन्य राज्यों द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी अध्यापक पात्रता परीक्षा में सफलता अर्जित करें.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए.
1. निम्नलिखित में से - के अतिरिक्त सभी वातावरणीय कारक विकाश को आकार देते है .
(1) शिक्षा की गुणात्मकता
(2) शारीरिक गठन
(3) पौष्टिकता की गुणवत्ता
(4) संस्कृति
2. सीमा हर पाठ को बहुत जल्दी सीख लेती हैं जब की लीना उसे सीखने में ज्यादा समय लेती है. यह विकाश के - सिद्धांत को दर्शाता है .
(1) निरंतरता
(2) सामान्य से विशिष्ठ की ओर
(3) वैयक्तिक भिन्नता
(4) अंत: संबंध
3. विकास शुरू होता है
(1) शैशवास्था से
(2) पूर्व-बाल्यावस्था से
(3) उत्तर -बाल्यावस्था से
(4) प्रसवपूर्व अवस्था से
4. निम्नलिखित में से कोन -सा मुख्य रूप से आनुवंशिकता सम्बन्धी कारक है ?
(1) समकक्ष ब्यक्तियों के समूह के प्रति अभिवृति
(2) चिंतन पैटर्न
(3) आँखों का रंग
(4) सामाजिक गतिविधियों में भागीदारिता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation